“छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन: पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा”

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक तीन दिवसीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन का आयोजन आज से , जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रमुख पुलिस चुनौतियों पर प्रगति की समीक्षा करना और सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप रोडमैप तैयार करना है।
सम्मेलन की शुरुआत 28 नवंबर से है, जहां गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे और प्रधानमंत्री मोदी 29 व 30 नवंबर को भाग लेंगे। इसमें आंतरिक सुरक्षा, माओवादी हिंसा, नक्सल विरोधी अभियान, साइबर सुरक्षा, ड्रग तस्करी रोकने, और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। अंतिव सत्र में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे।
इस वर्ष सम्मेलन में सभी राज्यों के गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय पुलिस संगठन और कुछ उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ को माओवादी हिंसा से निपटने के लिए चुना गया है, ताकि पड़ोसी राज्यों के सुरक्षा अधिकारी अपने अनुभव साझा कर सकें और रणनीतियों पर विचार-विमर्श हो सके। इसे इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
यह सम्मेलन न केवल सुरक्षा चुनौतियों पर केंद्रित है, बल्कि विकसित और सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए नई दिशा भी देगा। इस महत्वपूर्ण सेवा में शामिल अधिकारी देश की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
यह ऐतिहासिक आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है और इसमें लगभग 250 वरिष्ठ अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से तथा 200 से अधिक अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
