राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन पूरे भारत में चला रहे है सदस्यता महाअभियान

राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन पूरे भारत में चला रहे है सदस्यता महाअभियान
AP न्यूज़
राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन पूरे भारत में सदस्यता महाअभियान चला रहे है जिसमें हमारे भारत देश के कोने कोने से कलाकार साथी बढ़ चढ़कर सदस्यता अभियान में शामिल हो रहे है हमेशा की तरह आज भी कलाकारों के लिए निशुल्क सेवा और निशुल्क सदस्य बनाया जा रहा है
राष्ट्रीय अध्यक्ष मिनहाज सोहाग्रवी मुहिम उठाया है कलाकारों की हक के लिए आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए आइए हम सब मिलकर एक विशाल टीम बनाए कलाकारों की जिसमें आप सभी एक साथ चलेगें तभी संम्भव है छत्तीसगढ़ से सिंगर गीतकार लेखक बॉलीवुड फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत भी सहयोग कर रहे है और सदस्य बनकर आज (पदाधिकारी) लक्ष्मण राजपूत छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव के पद पर कार्य कर रहे है।
और कलाकार साथियों से अपील की जितना हो सके कलाकार साथी राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के सदस्यता अभियान में शामिल होकर सदस्यता अभियान को सफल बनावें एवं आप सभी के लिए मांग किया जाएगा सरकार से साथ ही फिल्म जगत में और एक मंच दिया जाएगा जिससे अपना हुनर दुनिया दिखा सके मंच के माध्यम से बता दे लक्ष्मण राजपूत बुंन्देला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ से है ये सिंगर गीतकार लेखक है साथ ही फिल्म स्टार प्रमोटर के रूप में मशहूर हो चुके है इंडिया में राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के द्वारा बेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ सिने महानायक अवाड से सम्मानित हो चुके है।
कई बॉलीवुड सिंगर म्यूजिक कंपनी के भी द्वारा सम्मानित हो चुके है लक्ष्मण राजपूत जी बॉलीवुड सिंगर अमित जैन मेरठ से इनके द्वारा भी फिल्म टीवी संगीत रत्न पुरस्कार अवाड से सम्मानित हो चुके है लक्की लक्ष्मण राजपूत बुंन्देला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ से आज कई डायरेक्टर अभिनेता एक्टर निर्देशक निर्माता फिल्म जगत से सम्पर्क कर रहे है लक्ष्मण राजपूत जी को एक नया पहेचान बनकर आया है दुनिया में तो सिर्फ राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के द्वारा हुआ है जिसे गांव के लोकल कलाकार कहते थे गांव के लोग सिंगर लक्की राजपूत के नाम से जाने जाते थे जिस नाम से युट्ब चैनल है।
सिंगर लक्की राजपूत आज लक्की लक्ष्मण राजपूत बुंन्देला को राष्ट्रीय कलाकार व लोक गायक के नाम से जाने जाते है पुरा इंडिया में राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के द्वारा संम्भव हुआ है सदस्यता महाअभियान में शामिल होकर आप भी एक नया नाम नया पहेचान बनाइए अपना और अपने गांव शहर जिला राज्य का नाम रोशन किजिए मैं लोक गायक लक्की लक्ष्मण राजपूत बुंन्देला से बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूँ राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन संस्था का साथ ही राष्टीय अध्यक्ष मिनहाज सोहाग्रवी संस्थापक महोदय जी का एंव सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी सदस्य गण का राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़।