छत्तीसगढ़- जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला से राष्टीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लक्ष्मण राजपूत विक्की पटले को बेवफा गर्लफ्रेंड फिल्म के लिए बधाई दी।

छत्तीसगढ़– जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला से राष्टीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लक्ष्मण राजपूत विक्की पटले को बेवफा गर्लफ्रेंड फिल्म के लिए बधाई दी और कहां कि विक्की पटले की बेवफा गर्लफ्रेंड फिल्म का शुंटिग नागपुर में चालु हैं जिसका टीजर आज लॉन्च किया गया है और काजल बैगाने और श्रुति विश्वकर्मा भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएगी इस फिल्म को एंजल ड्रीम्स प्रोडक्शन बनाया जा रहा है
बेवफा गर्लफ्रेंड फिल्म का पहला शेड्यूल गोवा, दूसरा शेड्यूल नागपुर तीसरा शहडोल एमपी बॉर्डर पर लगाया जाएगा। इस फिल्म को बनाने के लिए एक लंबी प्लानिंग की जा रही है और इसमें काफी सारे actor नजर आएंगे जो कुछ बॉलीवुड से और कुछ लोकल आर्टिस होंगे।
इसका निर्देशक है लिंगराज लब्बा विक्की पटले ने राष्टीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लक्ष्मण राजपूत का स्पेशल धन्यवाद दिए।
