World
NASA Artemis 1 launch: Artemis-1 में नहीं जाएगा कोई एस्ट्रोनॉट, जानिए नासा के नए मून मिशन का नाम किसके ऊपर रखा गया

NASA Artemis 1 launch: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन 29 अगस्त को पोस्टपोन हो गया। बताया गया कि रॉकेट के चार में से एक इंजन में खराबी आ गई थी। जिसके कारण इसकी लॉन्चिंग के लिए चल रहे काउंटडाउन को कुछ देर पहले रोक दिया गया। रॉकेट की लॉन्चिंग भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 6.03 बजे होनी थी।