NASA लॉन्च कर रहा है मंगल मिशन, गृह के ऊपर हैलीकॉप्टर उड़ाने की है प्लानिंग


Image Source : NASA
फ्लोरिडा (अमेरिका): अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) गुरुवार (30 जुलाई) को मंगल मिशन लॉन्च करने जा रही है। NASA ने इसकी जानकारी दी। NASA ने बताया कि “Mars 2020 Perseverance mission” फ्लोरिडा के केप केनेवरल स्टेशन से होगा। इसके लिए सभी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं।
✨ ?
? ✨
?Will you be watching our #CountdownToMars tomorrow morning? @NASAPersevere is “go” for liftoff at 7:50am ET. Click for a reminder to tune in: https://t.co/J8a1wcrzI4
— NASA (@NASA) July 29, 2020
NASA ने बताया अमेरिकी समय के अनुसार, गुरुवार को सुबह 7 बजे से इसकी लाइव कवरेज शुरू हो जाएगी और 7.50 बजे मिशन को लॉन्च कर दिया जाएगा। NASA का इस मंगल मिशन की लाइव कवरेज आप http://nasa.gov/live और http://mars.nasa.gov/mars2020/ देख सकते हैं। यह जानकारी NASA मार्स ट्विटर हैंडल से दी गई है।
The final #CountdownToMars is on. Watch the launch of @NASAPersevere on Thursday, July 30. ?
⏰ Live coverage begins at 7:00 a.m. EDT (1100 UTC). Launch targeted for 7:50 a.m. EDT.
? https://t.co/JMSkud2gmp
ℹ️ https://t.co/OnX9croBxY pic.twitter.com/JGVF5Ew7li— NASA Mars (@NASAMars) July 29, 2020
इस मिशन को ULA AtlasV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। ULA Atlas V गुरुवार सुबह 7.50 बजे रोवर को लेकर मार्स के लिए उड़ान भरेगा। बता दें कि यह रॉकेट Atlas रॉकेट का पांचवां मुख्य वर्जन है। यह रॉकेट करीब 197 फीट लंबा होता है।
The @ulalaunch #AtlasV rocket carrying @NASAPersevere is seen illuminated by spotlights at Space Launch Complex 41. Launch slated for Thursday July 30 at 7:50 a.m. EDT. #CountdownToMars More ?- https://t.co/1C6QkuRetg pic.twitter.com/sRgsiEDfhn
— NASA HQ PHOTO (@nasahqphoto) July 30, 2020
इसके साथ ही NASA एक हैलीकॉप्टर भी मंगल गृह पर भेज रहा है। ULA Atlas V में रॉकेट में रोवर के साथ-साथ हैलीकॉप्टर भी होगा। NASA की कोशिश रहेगी कि वह मंगल गृह की सतेह के ऊपर हैलीकॉप्टर को उड़ाए। देखिए तस्वीर-
The first interplanetary helicopter, Ingenuity, is ready for liftoff on a 7-month voyage to Mars.
Read more about the aeronautical innovators at @NASAJPL & @NASAAmes who worked together to prepare for @NASAPersevere‘s #CountdownToMars: https://t.co/eTtcX9Ao01 pic.twitter.com/X83dI03G0W
— NASA (@NASA) July 30, 2020