BIG NewsChhattisgarh

ननकीराम कंवर ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

कोरबा। कोरबा चांपा मार्ग की खस्ताहाल सड़क को लेकर जिले के रामपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के पूर्व वरिष्ठ मंत्री ननकीराम कंवर ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सड़क निर्माण जल्द कराने की मांग की थी। वरिष्ठ आदिवासी नेता के पत्र को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता व छ.ग. के पूर्व गृह मंत्री रामपुर विधायक ननकीराम कंवर की मांगों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चांपा कोरबा कटघोरा मार्ग को बनाने के लिए स्वीकृति दे दी है। ननकीराम कंवर ने कुछ माह पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चांपा कटघोरा मार्ग की दयनीय अवस्था के संबंध में अवगत कराया था और उस मार्ग में पड़ने वाले किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा के संबंध में भी चर्चा कर मांग पत्र सौंपा गया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोरबा जिला को सौगात के रूप में चांपा-कटघोरा मार्ग को बनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत धनराशि आवंटित की गई है। जिसकी जानकारी/मेमो केंद्रीय मंत्री द्वारा 10 नवंबर 2020 व 29 दिसंबर 2020 को डाक के माध्यम से भेज कर जानकारी से अवगत कराया था। ठीक उसी जानकारी के तहत 999.97 करोड़ रुपए खर्च कर फोरलेन सड़क का निर्माण कराने के लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी गई है। जिसके लिए रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि कटघोरा से कोरबा चांपा के बीच 65 किलोमीटर नेशनल हाईवे की फोरलेन सड़क का निर्माण 999.97 करोड़ रुपए में होगा। शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी मंजूरी दी है। पहले चरण में उरगा से सराईपाली के बीच सड़क का निर्माण होगा। दूसरे चरण में उरगा से कटघोरा के बीच की भी सड़क बनेगी। कटघोरा से चापा के बीच सड़क को वर्ष 2017 में नेशनल हाईवे घोषित किया गया था। जिसका क्रमांक N H 449 B है। सड़क को फोरलेन बनाने के लिए सर्वे के बाद प्रस्ताव एन एच आई को भेज दिया गया था लेकिन कम प्राथमिकता वाले सड़कों में शामिल करने से टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया उरगा से सरायपाली के बीच कर ली गई है। प्रभावितों को मुआवजा का वितरण भी किया जा रहा है। सड़क नहीं बनने से लोग परेशान हैं। अभी वर्तमान में मरम्मत कार्य किया जा रहा है एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक अगले माह तक तेजी के साथ काम शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page