नंदकुमार बघेल की हो गिरफ्तारी,ब्राह्मण समाज ने किया थाना में शिकायत


नंदकुमार बघेल की हो गिरफ्तारी,ब्राह्मण समाज ने किया थाना में शिकायत
कार्यवाही नही तो होगी सभी स्तर की होगी लड़ाई
3/9/21, कवर्धा। शुक्रवार को जिला ब्राह्मण समाज ने सिटी कोतवाली में थाना प्रभारी को नंदकुमार बघेल के विरुद्ध FIR दर्ज कर कार्यवाही की मांग करते हुए शिकायत पत्र सौंपा,ज्ञात हो कि नंदकुमार बघेल लगातर सनातम धर्म,भगवान राम,ब्राह्मण समाज ऊपर नकारात्मक और अमर्यादित टिप्पणी करते आये है जिससे धर्म समाज सबका नुकसान हो रहा,अभी तत्काल में उत्तर प्रदेश के एक कार्यक्रम में उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ ऐसी भाषा और भाव व्यक्त किया जिसे लेकर पूरा प्रदेश में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा,प्रत्येक जिले में विरोध हो रहा है,पूर्व में छतीसगढ़ में भी घूम घूम वो ऐसे सामाजिक द्वेष पूर्वक बात करते रहते है,
सिटी कोतवाली के ज्ञापन बाद समाज की ओर से युवा अधिवक्ता सत्यम शिवम शुक्ला ने कहा कि भारतीय दंड संहिता 295 एवं आईटी एक्ट धारा 66 के तहत नंद कुमार बघेल के विरुद्ध संज्ञेय व अजमानती अपराध का प्रकरण बनता हैं,साथ ही युवा ब्राह्मण समाज के अभिषेक पाण्डेय ने कहा की छतीसगढ़ सभी जाति वर्ग भाई चारा वाला प्रदेश है,ये दुर्भाग्य है एक व्यक्ति लगातर सनातम धर्म परम्परा एक वर्ग को गाली देता हैं अमर्यादित टिप्पणी करता हैं,और प्रशासन उस पर कार्यवाही नही करती हैं, ऐसे व्यक्ति जातिगत द्वेष और सामाजिक विवाद पैदा करने का काम करते है,नंदकुमार बघेल जैसे दूषित विचार धारा वाले व्यक्ति का आम जन को विरोध करना चाहिए,ताकि आपसी माहौल खराब न हो,उमंग पाण्डेय ने कहा उनके पागल पन से धर्म का नुकसान हो रहा, जल्द गिरफ्तार करे उन्हें।ज्ञापन देने समाज के जिला अध्यक्ष चंद्रिका चौबे ,महिला अध्यक्ष मधु तिवारी,प्रभाकर शुक्ला,वेद नारायण तिवारी,सुरेश दुबे,सत्यम शुक्ला, वेदान्त शर्मा,श्रीकांत उपाध्याय,भावेश मिश्रा,मनीष मिश्रा, उमंग पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, शौरभ शर्मा,हर्षित चौबे, प्रेम नारायण शर्मा,कपीश तिवारी,सुमीत तिवारी,ऋत्विक तिवारी,रूपेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।