नंदघर भागूटोला/ ग्राम पंचायत भागूटोला (कबीरधाम)मे निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
कवर्धा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्दघर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत आज दिनाँक 31.07.2023 दिन सोमवार को कबीरधाम जिले के नंदघर भागूटोला-02 स्थित ग्राम पंचायत भागूटोला में परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति व जिला पशु चिकित्सालय कबीरधाम के संयुक्त तत्वाधान मे निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला चिकित्सालय कवर्धा से डाॅ.उपेंद्र डाहिरे(वी ए एस), आर.डी.जायसवाल(ए वी एफ ओ), सुरेश बार्माटे(ड्रेसर), उदय राम पटेल(पी ए आई डब्लू) उपस्थिति रहे।
इस शिविर में भागूटोला के ग्रामवासी गण अपने पशुओं को लेकर शिविर मे आये इस शिविर में 65 पशुओ के स्वास्थ्य लक्षणो-केगलाघोंटू,लंगड़ा बुखार (ब्लैक कवाटर),बाह्म व अंतः परजीवी, मिल्क फीवर, थनैला, मुंहपका-खुरपका, आदि के लक्षण एवं उपचार स्वास्थ्य कि जाँच,टीकाकरण व परामर्श चिकित्सको द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजन के अवसर पर उपस्थित सरपंच ग्राम पंचायत भागूटोला सुमित्रा साहू,सरपंच प्रतिनिधि जयराम साहू, व नंदघर (आँगनबाड़ी) कार्यकर्ता कंचन गंधर्व उपस्थिति रही।
जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन नँदघर प्रोग्राम छग के सहायक प्रोग्राम मैनेजर पंकंज वर्मा, व जिला प्रोग्राम प्रबंधक गोपीराम साहू द्वारा किया गया।
नँद घर परियोजना जिला कबीरधाम क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स,सियाराम चंद्रवंशी,सुखदेव श्रीवास, छबीलाल सांडिल्य और डोगेंद्र साहू की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम के उपरांत समस्त ग्रामीणो को पशुओं के स्वास्थ्य तथा देखरेख व भोजन तथा नियमित जाँच व टीकाकरण करवाने संबंधी परामर्श व जानकारीयाँ दिया गया।