ChhattisgarhKabirdham
बघर्रा के सरपंच नंदनी रोहित कुमार चंद्राकर ने धार्मिक कार्यों के लिया दिया सहयोग राशि


पंडरिया। ग्राम पंचायत बघर्रा जनपद पंचायत पंडरिया जिला कबीरधाम के सरपंच नंदनी रोहित कुमार चंद्राकर के द्वारा प्रति वर्ष नवरात्रि में ज्योति जवारा एवं रावण दहन हेतु 20000 रु. एवं बजरंग मंदिर में प्रसाद हेतु 3051 रू. साथ ही बजरंग मंदिर के पुजारी ब्यासनारायण तिवारी को सम्मान राशि 3051 रु. एवं महामाया मंदिर में प्रसाद हेतु 3051रु. और महामाया मंदिर के पुजारी संतोष तिवारी को सम्मान राशि 3051 दिया गया।
