World
Nancy Pelosi Donald Trump: ताइवान तनाव के बीच भड़के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, चीन को डराने वाली पेलोसी को बताया ‘पागल’, कहा- हमेशा खड़ी करती हैं मुसीबत

ट्रंप ने कहा, ‘वह जिस भी चीज को छूती हैं, वह अराजक, मुसीबत और बकवास में तब्दील हो जाती हैं। पागल नैंसी पेलोसी मसले में खुद को शामिल कर केवल घृणा का कारण बनती है। वह खुद एक गड़बड़ हैं।’