विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में पीजी कॉलेज कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग की दो मेधावी छात्रा की नाम दर्ज

विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में पीजी कॉलेज कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग की दो मेधावी छात्रा की नाम दर्ज
दुर्ग की मेरिट लिस्ट में कवर्धा की आराधना देवांगन प्रथम स्थान पर और आयुषी जैन सातवे स्थान पर मारी बाजी

कवर्धा। कबीरधाम जिले की अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंद्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज कवर्धा के दो मेधावी छात्रों ने पूरे दुर्ग यूनिवर्सिटी के मेरिट लिस्ट में अपना स्थान सुनिश्चित किए है। जो केवल जिले के लिए ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है,और निश्चित ही बड़ी उपलब्धि है।
आपको बता की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक एवम सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2020 की प्रावीण्य सूची जारी किया है,जिसमे कबीरधाम जिले की पीजी कॉलेज कवर्धा मेधावी छात्रा आराधना ने (76.38%) के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं,तो वही आयुषी जैन ने (74.76%) के साथ सातवे स्थान पर है।दोनो छात्रा रसायन शास्त्र विषय पर पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की है।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने मेरिट लिस्ट ने आने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की साथ ही साथ उन्होंने कहा की पीजी कॉलेज की रसायन शास्त्र विभाग सभी क्रियाशीलता में सदैव ही आगे रही है।यह हम सब के लिए गौरव है।वही रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति जांगड़े ने कहा की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान सुनिश्चित करना निश्चित ही पूरे कॉलेज की ,हमारे विभाग की एवम पुरे जिले के लिए हर्ष की बात है। मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए,सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किए।
महाविद्यालय की सभी प्राध्यापक डॉ ऋचा मिश्रा, डॉ अनिल शर्मा, डॉ सुनीता, प्रो मेहर, प्रो मुकेश कामले, मंजू कोचे, नरेंद्र कुलमित्र,रविकुमार गढ़वाल,खेलन महुले, भानुप्रताप सिंह,कविता कन्नौजे,राकेश चंदेल, कृष्णा बंजारे,संतोष डहरिया एवम जय कुमार मेहर सभी शुभेच्छाए और आशीर्वाद प्रेषित किए।