शासकीय कालेज रानीतराई का नाम दाऊ रामचन्द साहू के नामकरण सच्ची श्रधांजलि। आडिल


शासकीय कालेज रानीतराई का नाम दाऊ रामचन्द साहू के नामकरण सच्ची श्रधांजलि। आडिल
पाटन ब्लाक के तेलीगुंडरा में दाउ परिवार में जन्म लिए दाऊ रामचन्द्र साहू बाल्य काल से ही सहज सरल और सौम्य थे उनकी सिक्छा के प्रति लगन देख लोग हतप्रभ रहते थे उनकी सोच थी कि हम कैसे लोगो को अच्छी सिक्छा दे सकते है उन दिनों में लोग ज्यादातर सिक्छा से दूर रहते थे आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग ही अपने अपने बच्चों को सिक्छा दिला पाते थे अर्थाभाव में स्कूल संचालित करने में काफी दिक्कत आती थी उन दिनों में सिक्छा की अलख जगाने शासकीय हाई स्कूल पाटन के लिए 57 एकड़ जमीन दान कर दिया बोरेगाव अमाली सिहावा नगरी में 2 एकड़ जमीन दान देकर स्कूल खुलवाया गाव के हाई स्कूल को स्वयम निगरानी करते हुए अपने खर्च से चलाया भेडसर कुरूद स्कूल में जमीन दान किया उसके इन्ही दानसिलता को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दान वीर भमासाह पुरस्कार से सम्मानित किया मनवा कुर्मी समाज के युवाध्यछ युगल किशोर आडिल ने कहा कि दाऊ रामचन्द सिक्छा की अलख जगाने हर पल हर इस्तर पे हमेशा तैयार रहते थे समय के पाबन्द दाऊ रामचन्द साहू तेली समाज ही नही बल्कि सभी समाज के लिए गौरव है गाव के गरीब वर्ग के बच्चों को सिक्छा के छेत्र में आगे बढ़ाकर उनका जीवन इस्तर सुधारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कालेज रानीतराई का नाम दाऊ रामचन्द साहू के नाम कर सिक्छा का अलख जगाने वाले को सच्ची श्रधांजलि दी है अब इस विद्यालय में पढने वाले बच्चे दाऊ जी के योगदान को हमेसा याद रखेगे शासकीय कॉलेज रानीतराई का नाम दाऊ रामचन्द के नामकरण करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का युवाध्यछ युगल किशोर आडिल उपाध्यछ आशीष वर्मा राकेश आडिल दुष्यन्त वर्मा शेखर वर्मा लुकेश वर्मा बृजेश बंछोर आशीष बंछोर युगांतर वर्मा धीरेन्द वर्मा हेमन्त वर्मा शिवाजी वर्मा हरिश्चन्द वर्मा अमित वर्मा उदय वर्मा डिकेन्द्र वर्मा के अलावा समस्त मनवा कुर्मी समाज के लोगो ने धन्यवाद ज्ञापित किया