शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया ” नागपंचमी “

शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया ” नागपंचमी “

बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्रांगण में आज नागपंचमी के शुभ अवसर पर नाग देवता की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण पश्चात् संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया की सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नागपंचमी मनाया जाता है एवं नाग देवता की पूजा अर्चना की जाती है।
आज के दिन कुश्ती का भी आयोजन किया जाता है तत्पश्चात विद्यार्थियों के मध्य कुश्ती का मुकाबला हुआ। जिसमें कक्षा दसवीं से संजय एवं कमलेश,बालिका वर्ग से कु.शिवरानी एवं कु.ललिता, कक्षा-नवमी से भागवत एवं मलेश,अशोक एवं दिनेश,संदीप एवं हेमकुमार ने भाग लिया।

प्रतियोगिता से प्रभावित होकर आदिवासी बालक आश्रम बैरख के प्राथमिक विद्यालय के भोलाराम एवं शुभम्, बुधराम एवं देवसिंह ने भी जोर आजमाईश किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजय,द्वितीय भागवत,तृतीय दिनेश ने प्राप्त किया।बालिका वर्ग से कु.ललिता प्रथम एवं आदिवासी बालक आश्रम से भोलाराम प्रथम एवं बुधराम द्वितीय स्थान प्राप्त किये ।सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, आश्रम अधीक्षक सोनू राम रावटे,सुनऊ धुर्वे कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने किया ।
