शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला को नैक की टीम ने किया निरीक्षण ,दिया सी ग्रेड

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला को नैक की टीम ने किया निरीक्षण ,दिया सी ग्रेड

(आशु चंद्रवंशी) AP NEWS बोड़ला :- शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम द्वारा 11 व 12 जून को निरीक्षण किया गया था जिसमें बोड़ला कॉलेज को सी ग्रेड एवं 1.85 अंक मिले।बोड़ला कॉलेज को पहली बार नैक ग्रेडिंग में शामिल किया गया है।
नैक के टीम ने प्रथम दिवस सभी विभागों का निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली।टीम ने कॉलेज की एक-एक व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया और कॉलेज की ग्रेडिंग के लिए सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार जायजा लिया।साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विषम परिस्थितियों में संचालन के लिए प्रसन्नाता व्यक्त की। विभागीय निरीक्षण के पश्चात टीम ने पृथक से महाविद्यालय के छात्रों से मुलाकात कर उनसे महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली साथ ही समस्याओं से भी अवगत हुए।
टीम ने पूर्व छात्रों से चर्चा कर उनसे भी सुझाव प्राप्त किया। महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय संस्कृति की प्रस्तुति ने टीम के सदस्यों का मन मोह लिया। निरीक्षण के दूसरे दिन टीम ने पुस्तकालय सहित खेलकूद विभाग का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के पाठक ने नैक के अनुसार कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया।नैक पीयर टीम के समक्ष विभागाध्यक्षों ने अपनी प्रस्तुति दी।पीयर टीम ने विभागाध्यक्षों और शिक्षकों के साथ बैठक किया और कई सवाल भी पूछे।
ये रहे नैक निरीक्षण टीम के सदस्य
नैक टीम के चेयर पर्सन एवं कुलपति फैजुल रहमान, सदस्य श्रीनिवासन राघवन, श्रीप्रभु चपके शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में आए हुए टीम के सदस्य रहे।
इनका रहा विशेष योगदान
महाविद्यालय को सी ग्रेड प्राप्त होने में मुख्य रूप से जनभागीदारी समिति के सदस्य कीर्ति केशरवानी, बंटी खान, यशवंत कुर्रे ,महाविद्यालय के प्राचार्य आरके पाठक, आर आर भोसले, राकेश गौतम, योगेश ध्रुव, रोशन साहू ,फलित साहू, केके वर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण,विद्यार्थी, पालकगण और पूर्व विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।