World
मुस्लिम देशों ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर नेटफ्लिक्स को सुनाया फरमान- हटाएं ‘आपत्तिजनक’ वीडियो, किस कंटेंट को बताया इस्लाम के खिलाफ?

Arab Countries Netflix: ‘नेटफ्लिक्स’ एक ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच है, जो इंटरनेट के माध्यम से फिल्म और अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराता है। ‘नेटफ्लिक्स’ ने हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।