दिल्ली प्रवास के दौरान टिकरी बॉर्डर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा
धरने पर बैठे किसानो को मुह मीठा कर दी बधाई
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान लंबे समय से कृषि कानून बिल वापसी हेतु सहित अन्य मुद्दो को लेकर धरने पर बैठे किसानों के पास पहुँचे।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि कानून बिल वापसी को लेकर किसानों द्वारा दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए थे। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा इनके मांगो पर को मान लिया गया है व बिल वापस लेने की सहमति दिया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही इनके मांगो को मान लेने की खबर मिली तो दिल्ली प्रवास के दौरान ही तत्काल टिकरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों की खुशी में शामिल होकर उनका मुह मीठा कराकर बधाई दिया। किसानो ने कहा कि जब तक संसद में बिल पास नही किया जाएगा तब तक धरना स्थल पर डंटे रहेंगे। क्योंकि हमें प्रधानमंत्री जी के ऊपर भरोसा नहीं है इसलिये धरना स्थल पर रहते हुए संसद में बिल वासपी होने का इंतज़ार करेंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार MSP के साथ साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बात चीत करे।