निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा


निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज जल आवर्धन योजनांतर्गत निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होनें उपस्थित साईड इंजीनियर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होनें निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने को तथा कार्य की सतत् मॉनिटरिंग करने कहा।
जनवरी 2022 तक निर्माणाधीन कार्य पूर्ण करने निर्देश
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा अचानक निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट निरीक्षण करने पहुंचे। फिल्टर प्लांट निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने को कहा। उन्होनें उपस्थित साईड इंजीनियर से निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट के तकनीकी कार्यो की जानकारी ली। उन्होनें निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुए कि जनवरी 2022 तक जल आवर्धन योजनांतर्गत निर्माणाधीन सभी कार्य पूर्ण किये जाने एवं मई 2022 तक शहर में तैयार किये गये पानी टंकी का टेस्टिंग करते हुए पेयजल सप्लाई का कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कवर्धा शहर के पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने हेतु जल आवर्धन योजनांतर्गत खैरबनाकला में नये फिल्टर प्लांट निर्माण किया जा रहा है ताकि भविष्य किसी प्रकार की पानी की समस्या उत्पन्न ना हो। इसको ध्यान में रखते हुए जिन वार्डाे में पाईप लाईन नही पहुंच पाया है वहां पाईप लाईन भी बिछाने का कार्य किया जा रहा है। मई 2022 तक सभी कार्य पूर्ण हो जायेगें। इस अवसर पर पार्षद सुनील साहू उपस्थित रहे।