नगर पालिका अध्यक्ष ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण
कार्य की धीमी गति को लेकर ठेकेदार को लगाई फटकार
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज जल आवर्धन योजनांतर्गत निर्मित नये फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होनें निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य की सतत् माॅनिटरिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें संबंधित ठेकेदार को समय-सीमा कार्य पूर्ण किये जाने, गुणवत्ता को लेकर नोटिस देने तथा साईड इंजीनियर का वेतन रोकने पत्र लिखने को कहा।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा अचानक निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट निरीक्षण करने पहुंचे। फिल्टर प्लांट निर्माण कार्य की गुणवत्ता व अन्य तकनीकी मार्गदर्शन हेतु निरीक्षण स्थल पर साथ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता एस.के.शुक्ला को भी आमंत्रित किये थे। नगर पालिका अध्यक्ष, कार्यपालन अभियंता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों के साथ-साथ निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट के तकनीकी कार्यो की जानकारी ली। नगर पालिका अध्यक्ष कार्य की धीमी गति को लेकर फिल्टर प्लांट के ठेकेदार व उनके इंजीनियर को फटकार लगाते कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा कार्य के लिए शासन से नियुक्त इंजीनियर का वेतन रोकने हेतु शासन को पत्र लिखे जाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण कर लेवें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित किया जावे। उन्होनें कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाने तथा संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने को कहा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एस.के.शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता पी.एच.ई., सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे उपस्थित रहे।