प्रतिबंधित पॉलीथीन की जब्ती के साथ नगर पालिका ने लगाया जुर्माना
पॉलीथीन जब्ती हेतु 12 सदस्यीय टीम का गठन
कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा ने सोमवार से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्ती के साथ ही जुर्माना वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर करीब 3 किलो पॉलीथिन जब्त की। साथ ही 2500 सौं रुपये बतौर जुर्माना वसूला।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि केन्द्र प्रदूषण बोर्ड के बैठक अनुसार शासन द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की समीक्षा हेतु निकाय अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक की उपलब्धता की मात्रा की जांच हेतु मार्केट सर्वे किये जाने हेतु 12 सदस्यीय दल का गठन किया गया है टीम द्वारा आज मार्केट क्षेत्रों में दबिश देकर जुर्माना वसूलते हुए पॉलीथीन जब्ती बनाया गया है। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दिया गया है।
गठित टीम ने की कार्यवाही
नगर पालिका कवर्धा की टीम द्वारा नवीन बाजार, घोठिया मार्ग सहित अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों की तलाशी ली गई। करीब 10 दुकानदारों से 2500 का जुर्माना वसूला गया। टीम ने साफ शब्दो में कहा कि कार्यवाही से पूर्ण मुनादी के साथ-साथ पहले चेतावनी दी गई थी। अब जुर्माना भी वसूला जाएगा और जब्ती भी होगी।
3 किलो पॉलीथीन व 2 कार्टून डिस्पोजल जब्ती
टीम के नोडल अधिकारी श्री निवास द्विवेदी ने बताया कि आज विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर पॉलीथीन जब्ती की कार्यवाही किया गया है जिसमें छोटू यादव, घनश्याम बंजारे, धरम, रॉयल फैंसी, शेख इमरान, नाजीर खान, दुर्गा पतरी दुकान, रामस्वरूप, अनमोल किराना, दीप डेली से कुल 2500 का जुर्माना वसूला गया है तथा 3 किलो पॉलीथीन व दो कार्टून डिस्पोजल जब्त किया गया है। कार्यवाही में सहायक नोडल संतोष वानखेडे, रामकुमार पाली, हुलास सिह ठाकुर, संचित श्रीवास्तव, राजेश ठाकुर, राकेश, बलबीर, निशा, ज्योति, सरोज, गंगा साथ रहे।