पंडरिया न.प.अध्यक्ष के निर्देश पर नालों,नालियों और आवश्यक स्थानों की सफाई अभियान में जुटे नगरपंचायत कर्मी

पंडरिया न.प.अध्यक्ष के निर्देश पर नालों,नालियों और आवश्यक स्थानों की सफाई अभियान में जुटे नगरपंचायत कर्मी
निकाय के जे.सी.बी.,टेक्टर,नाला मेन,अन्य उपकरणों की मदद से नालों,नालियों की सफाई और बिजली व्यवस्था दुरुस्ती का कार्य जारी है
पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड द्वारा हर बार की तरह इस बार भी वर्षा पूर्व ही बीते एक सप्ताह से क्रम बद्ध नगर के बड़े छोटे नालों,नालियों सहित अन्य आवस्यक स्थानों की सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों,कमांडो और अन्य कर्मचारियों को विशेष तौर पर निर्देश जारी कर काम में लगा दिया है
साथ ही साथ यह विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को जरूरी विकाश कार्यों में तेजी लाने कहा गया है चुकी वर्षा ऋतु आरंभ हो चुकी है उसे ध्यान में रखते हुवे आगामी प्रमुख कार्यो पर अन्य कई निर्देश जारी की गई है।