Mumbai Weather: IMD ने जताया अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अनुमान, लोगों को दी घरों में रहने की सलाह


Image Source : ANI
मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई में 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए शुक्रवार व शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। शुक्रवार को मुंबई में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वो अपने घरों में ही रहें।
मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों में शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि नगरीय प्रशासन किसी भी खराब मौसम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।
Heavy to very rainfall expected to occur in Mumbai today; Visuals from Wadala pic.twitter.com/ZhrE64VCpE
— ANI (@ANI) July 3, 2020
आईएमडी के हिसाब से 24 घंटे में 64.5 एमएम से 115.5 एमएम के बीच होने वाली बारिश को भारी बारिश माना जाता है। वहीं 115.5 एमएम से लेकर 204.5 एमएम के बीच होने वाली बारिश को बहुत भारी बारिश कहा जाता है। 24 घंटे में 204.5 एमएम से अधिक बारिश को अत्यधिक भारी बारिश कहा जाता है।
ऑरेंज अलर्ट के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सभी अपने घरों में ही रहें और वेबजह बाहर न निकले व जरूरी सावधानी अपनाएं। आईएमडी के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच कोलाबा में 72एमएम, कोलाबा फायर स्टेशन में 69 एमएम, नरिमन प्वाइंट फायर स्टेशन पर 59 एमएम, सी वार्ड में 50 एमएम, मालाबार हिल में 51 एमएम, एमएचओ में 48 एमएम, वर्ली में 41 एमएम, मनडोवी में 40 एमएम, दादर में 39 एमएम, बायखला में 38 एमएम, हाजी अली में 37 एमएम, धारावी में 29 एमएम, दादर में 27 एमएम बारिश दर्ज की गई है।