पंडरिया : बरसात में कीचड़ और गर्मी मे धूल.. नेशनल रोड़ की स्थिति.. अधिकारी जनप्रतिनिधि भी मुकदर्शक

पंडरिया : बरसात में कीचड़ और गर्मी मे धूल.. नेशनल रोड़ की स्थिति.. अधिकारी जनप्रतिनिधि भी मुकदर्शक

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : उत्तम सड़क केवल आवागमन के लिए नहीं बल्कि समय की बचत कराता है . घटनाओं से सुरक्षित रखता है. नेशनल रोड़ 130A पंडरिया से कवर्धा जाने वाली मार्ग रौहा मे सालो से मरम्मत की स्थिति बनी हुई है. मरम्मत के नाम पर लीपा पोता बस होता है . गड्ढे इतने गहरे हैं की अगर कार बार फस जाए तो मुश्किल से निकलता है.
क्या है समस्या…..
समस्या यही है कि यह मार्ग नेशनल मार्ग है. इस मार्ग पर हजारों यात्री सफर करते हैं. स्टूडेंट लोग भी यही मार्ग से आना जाना करते हैं. मरम्मत कार्य होता है लेकिन ऐसे भी मरम्मत का क्या मतलब जो गड्ढे भी ना भर सके. इसकी वजह रहगीरो को समस्या का सामना करना पड़ता है..
सबसे ज्यादा सड़क की ख़राब स्थिति…
सबसे ज्यादा सड़क की ख़राब स्थिति महेंद्र ट्रैक्टर शोरूम रौहा से इंद्रागाँधी महाविद्यालय पहुंच मार्ग तक है जो उचित मरम्मत की मांग करता है.
होती रहती है घटनाएं…
आपको बता दे कि इस मार्ग पर आए दिन घटनाएं घटित होती रहती है.. किसी राहगीरो का हाथ टूट जाता है तो किसी का पैर टूट जाता है इसकी जवाबदारी किसकी होगी..
