श्री बालेश्वर राम बालक दास जी महत्यागी का कुंडा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया
AP न्यूज़ पंडरिया
कुंडा: बालोद जिला छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम में होगी जगद्गुरु शंकराचार्य जी के श्री मुख से सात दिवसीय महापुराण की कथा,, प्रचार यात्रा का आठवां दिन 17 मार्च । छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम में सदगुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी के पुण्यतिथि के अवसर पर 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के श्री मुख से होगी श्री ब्रह्मा वेवर्त महापुराण कथा।
आज संत श्री राम बालक दास जी ने मुंगेली जिला के ग्राम नवागांव में बैठक लिया साथ ही मुंगेली नगर के प्रवेश पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू जी ने संत श्री का स्वागत कर अपने निवास स्थान पर भजन-कीर्तन के साथ बैठक का आयोजन किया तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर के निवास पर चरण पूजा एवं बैठक संपन्न हुई। मुंगेली के पश्चात लोरमी के अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी जी के निवास पर संत श्री रुके और भक्तों को संबोधित किया इसी बीच डिंडोल ग्राम में संतोष साहू सैनिक के निवास पर संपूर्ण ग्राम वासियों ने बड़े श्रद्धा भाव से संत श्री का स्वागत किया ।
यात्रा का अगला कार्यक्रम बोड़तराकला , लगरा , महका , कुंडा रहा। कुंडा आगमन पर प्रभातफेरी के द्वारा महावीर चौक में भव्य स्वागत किया गया उसके पश्चात शकुंतला लवलेश चंद्राकर पंच ग्राम पंचायत कुंडा के निवास में सरपंच महेश्वर साहू प्रदीप रजक शिव कुमार चंद्राकर सहित ग्रामीणों के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया पूजा अर्चना भी किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेआज के यात्रा में भी अधिक से अधिक लोगों ने ब्रह्मवैवर्त पुराण कथा में यजमान बनने के लिए संकल्प लिया और श्री जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचकर कथा श्रवण करने का संकल्प लिया।
श्री राम बालक दास जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उनकी यह धर्म संपर्क यात्रा 2 अप्रैल तक चलेगी जिसमें वह छत्तीसगढ़ के लगभग 30 जिला प्रखंड तक पहुंच कर इस विराट आयोजन का प्रचार कर लोगों को जोड़ेंगे