सांसद प्रतिनधि केतन वर्मा विधायक प्रतिनिधि मोहन राजपूत का हुआ जोरदार स्वागत


सांसद प्रतिनधि केतन वर्मा विधायक प्रतिनिधि मोहन राजपूत का हुआ जोरदार स्वागत
सांसद प्रतिनिधि केतन वर्मा विधायक प्रतिनिधि मोहन राजपूत नियुक्त होने के बाद प्रथम शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में प्रवास हुआ इस दौरान कॉलेज में छात्रों द्वारा दोनो का भव्य स्वागत किया गया साथ ही प्रिंसपल मैडम प्राची सिंह जी ने खुशी जाहिर की और बोली कि जब से कॉलेज बना है तब से आज तक सांसद और विधायक प्रतिनधि का प्रथम बार नियुक्ति हुई है और बोली कि आप लोगो की नियुक्त से कॉलेज और विकास होगा साथ मे छात्र संग अध्यक्ष विक्रम राजपूत,मिंटू पंजवानी जी,पंकज सनाढ्य, आकाश राजपूत, दीपक राजपूत,अनिकेत राजपूत,त्रिलोचन मानिकपुरी,हितेश बघेल, जयकिशन राजपूत,दीपेश राजपूत,राजा राजपूत,अमित वर्मा,बलराम वर्मा,अजय ध्रुव, पप्पू राजपूत,बालकिशन राजपूत,सुरेन्द्र राजपूत,परमेश्वर निषाद,अशोक कौशिक, राहुल यादव,मोनू कौशिक,पंकज,राजेश यादव,एवं पूरे कॉलेज के प्रोफेसर स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।