सांसद ने राज्य का दूसरा और संभाग का पहला एस्ट्रोनमी लैब का किया उद्घाटन

सांसद संतोष पांडे खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल

सांसद, जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत किए वृक्षारोपण

सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों को निशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक का किया वितरण

अतिथियों सहित सभी जनप्रतिनिधि बच्चो के साथ न्योता भोज में हुए शामिल

खैरागढ़ 06 जुलाई 2024// राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद  संतोष पांडे ने शहर के प्राथमिक शाला क्रमांक 2 में खंडस्तरीय शाला प्रेवश उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शाला में बने एस्ट्रोनॉमी लैब का फीता कर उद्घाटन किया। यह लैब राज्य का दूसरा तथा संभाग एवम जिले का पहला लैब होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सभापति विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य  घम्मन साहू, विप्लव साहू, दिशा समिति सदस्य  भागवत शरण सिंह, नगर पालिका की नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष खैरागढ़ श्रीमती गिरिजा चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष खैरागढ़  रज्जाक खान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा, वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी सहित शिक्षक शिक्षिका तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे
मुख्य अतिथि की आसंदी से सांसद  संतोष पाण्डे ने अपनो सम्बोधन मे कहा कि मै भी एक शिक्षक का बेटा हूँ मेरे पिता जी खैरागढ़ में रह कर पढाई किये है, मै बहुत ही गौरवान्वित हुँ, हम शिक्षक से ही सीखते है शिक्षक ही भारत को विश्व गुरु बनाया है जैसे चाणक्य ने एक अच्छे शासक का चुनाव कर लोक कल्याणकारी शासन बनाया l ऐसे लैब का होना जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे से अध्ययन कर जीवन में अच्छे कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने जिले में इस प्रकार के बेहतर कार्य के लिए योजनाबद्ध कर बजट बना के देने कहा।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष  विक्रांत सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मुझे गर्व है मेरी प्राथमिक शिक्षा इसी शाला मे हुई है। एस्ट्रोनॉमि लैब में खगोलीय उपकरण छात्र -छात्राओ के लिए महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के साथ साथ शिक्षक-शिक्षिकाओ, समुदाय के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने कहा की इस लैब का निर्माण जनभागीदारी से हुई है, जो अनुकरणीय है l जिले के स्कूल में ऐसे लैब के होने से बच्चे नई तकनीक से अपनी अध्ययन को बेहतर तरीके से करेंगे। इस दौरान उन्होंने नव प्रवेश स्कूली बच्चों को बधाई दी तथा उनके मंगलमय जीवन की कामना की।

कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा ने एस्ट्रोनॉमि लैब के विकास खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षको के समन्वय तथा समाज सेवको के सहयोग से निर्माण के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन इस शहर के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है. उन्होंने कहा कि इस जर्जर स्कूल में बहुत ही गुणवत्ता के साथ सभी गणमान्य लोगों और समाज सेवियों के सहयोग से ये अभिनव पहल हुई है जिस वजह से आज एक खूबसूरत एस्ट्रोनॉमी लैब यहां बन पाया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा में नई पद्धति का आगमन अनिवार्य है, जिससे कि विद्यार्थी एवम आम जनता अच्छे से पढ़ तथा समझ सके। कार्यक्रम को भागवत शरण सिंह सदस्य दिशा समिति, ने संबोधित करते हुए प्राथमिक शाला क्रमांक 02 की एतिहासिक महत्व की जानकारी दी, तथा कहा कि इस शाला जीर्णोध्दार होना अपने आप मे महत्वपूर्ण कार्य है जो छात्र छात्राओ के लिए उपयोगी है।
इससे पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत ने बताया की इस एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण जनभागीदारी, समाज सेवियो, संकुल समन्वयको शिक्षको के सहयोग से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रति शनिवार को जिले शिक्षक एवं बच्चों को लैब का अकेडमिक भ्रमण करा सकेंगे।
इस दौरान संसद श्री पांडे ने लैब के निर्माण में सहयोग करने वाले समाज सेवियों  विकास आर्या, शुभम सिंह, सुरेंद्र जैन, विजय सिंह बैस  नवीन जैन, समसुल होंदा खान, मदनी खान को साल, श्रीफल, मोमेंटो एवम प्रमाण पत्र दे के सम्मानित किया। इसके अलावा कक्षा 10 वीं एवम 12 वीं मे टॉप टेन में आए छात्राओ को भी सम्मानित किया गया l साथ ही एन एम एम एस ई के तहत चयनित बच्चों एवम शिक्षको, नवोदय विद्यालय हेतु चयनित बच्चों एवम शिक्षको को प्रमाण पत्र वितरित किया गया l  कमलेश्वर सिंह व्याख्याता को माननीय सासद के कर कमलो से डॉ . की उपाधि का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l इस दौरान विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत छोटे छोटे बच्चों की हाथ की रंग से ड्राइंग सीट मे छापा लिया गया। सांसद  संतोष पांडे सहित
जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिक एवम माध्यमिक स्कूल के बच्चों को नि: शुल्क गणवेश पाठ्य पुस्तक वितरित किये गए l साथ ही अगल अलग स्कूलों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
इस दौरान प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी के अपील मे शाला परिसर मे “एक पेड़ माँ के नाम” पर अतिथियो द्वारा वृक्षारोपण किया गया इसके पश्चात समस्त अथितिगण बच्चों के साथ न्यौता भोजन किये l
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित एसडीएम खैरागढ़  टंकेशवर साहू, जिला शिक्षा अधिकारी लाल द्विवेदी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी  के एल अमेला श्रोत समनव्यक  सुजीत चौहान, समस्त संकुल समनव्यक,, शिक्षक-शिक्षिकाए, पुलिस अधिकारी एवम मीडिया कर्मी सहित अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन डॉ कमलेश्वर सिंह व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ द्वारा किया l कार्यक्रम को सफल बनाने मे  धृतेन्द्र सिंह,  निमेश् सिंह, प्रणय महोबे, प्रयाग सिंह सहित समस्त संकुल समन्वयको स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईटीआई बढ़ईटोला में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 8 जुलाई को

खैरागढ़ 06 जुलाई 2024// भारत सरकार की शिक्षुता प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के अंतर्गत »नेशनल एप्रेंटिसिप प्रोग्राम स्कीम एन ए पी एसके तहत दिनांक 08 जुलाई 2023 को प्रातः 09.00 बजे से प्राइम मिनिस्टर नेशनल अप्रेंटिसशी प्रमोशन मेला (पी एम एन ए एम) का आयोजन कार्यालय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खैरागढ़ […]

You May Like

You cannot copy content of this page