ChhattisgarhKabirdham
मोर दुआर साय सरकार अभियानग्रामपंचायत पौनी में घर- घर जाकर पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़े

मोर दुआर साय सरकार अभियान
ग्रामपंचायत पौनी में घर- घर जाकर पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़े

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : मोर दुआर साय सरकार अभियान ग्रामपंचायत पौनी में घर- घर जाकर पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़े अभियान में विशेष सहयोग हेतु सरपंच प्र.श्री रवि साहू जी, श्री,रोजगार सहायक श्री नोहर साहू जी एवं पंच गण, साहेब लाल ठाकुर,सोनू साहू, अरविंद साहू सोशल मीडिया राजू साहू एवं गांव के सहयोगियों की उपस्थिति में सभी पात्र हितग्राही का सर्वे किया गया एवं नाम जोड़ा गया,
जन हितैषी योजना के लिए सभी ने प्रधानमंत्री परम सम्मानीय श्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी पड़रिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी का विशेष आभार व्यक किया.