World
Moon Landing 53 Year: चांद पर लैंडिंग के 53 साल, वापस लौटने से पहले याद आया वो ‘सीक्रेट मिशन’, कैमरा लेकर चंद्रमा की तरफ भागे थे नील आर्मस्ट्रॉन्ग

यहां चट्टानों के सैंपल लेने के बाद नील और बज अपने अंतरिक्षयान की तरफ बढ़ गए थे। उन्हें अगले एक घंटे में वापस धरती के लिए रवाना होना था। जब नील को अपने अंतरिक्षयान की तरफ जाना था, तभी उन्हें एक और काम याद आया।