BIG NewsTrending News

Moody’s ने घटाई भारत की रेटिंग, आउटलुक को स्‍टेबल से बदलकर किया निगेटिव

Moody’s downgrades India’s rating, changes outlook to negative from stable
Image Source : GOOGLE

नई दि‍ल्‍ली। मूडीज इनवेस्‍टर्स सर्विस ने 1 जून को भारत की रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है और भारत के लिए अपने परिदृश्‍य को भी स्थिर से बदलकर नकारात्‍मक कर दिया है।   

मूडीज ने भारत की स्‍थानीय-मुद्रा सीनियर असुरक्षित रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 और इसके शॉर्ट-टर्म लोकल-करेंसी रेटिंग को पी-2 से घटाकर पी-3 कर दिया है। मूडीज ने भारत के लिए अपने परिदृश्‍य को भी स्थिर से घटाकर नकारात्‍मक कर दिया है।

मूडीज ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत की रेटिंग को कम करने का निर्णय मूडीज के उस विचार को दर्शाता है कि देश के नीति निर्धारण संस्‍थाओं को उन नीतियों को लागू करने और उसके आगे चुनौती होगी, जो प्रभावी रूप से निरंतर अवधि के जोखिमों को कम करने में मददगार है।  

मूडीज रेटिंग ने अन्‍य एजेंसियों जैसे एसएंडपी और फि‍च के अनुरूप ही भारत की रेटिंग को कम किया है। मूडीज ने इस बात का विशेष उल्‍लेख किया है कि रेडिंग घटाना पूरी तरह से कोविड-19 प्रकोप के विनाशकारी प्रभाव से प्रेरित नहीं था, इसके पीछे और भी कई कारक थे।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page