ChhattisgarhKabirdham

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग कवर्धा का मासिक बैठक लिटीपुर में सम्पन्न

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग कवर्धा का मासिक बैठक लिटीपुर में सम्पन्न

प्रदेश सचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग सूरज यादव ने पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को पुनः सत्तासीन करने हेतु अभी से कमर कसने निर्देशित किया। सूरज यादव ने कहा प्रदेश की सत्ता की चाबी पिछड़ा वर्ग के हाथो से गुजर कर जाती है। पूर्वर्तीय भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में पिछड़ा वर्ग और और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया हासिए पर चला गया था। प्रदेश में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ीयो एवम छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा की हुई वापसी एवम पिछड़ा वर्ग आया फ्रंट पर है। शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कवर्धा का 23,सितंबर 2022 शुक्रवार को मासिक बैठक ग्राम लिटीपुर में संपन्न हुआ बैठक में आगामी मुख्यमंत्री की दौरा कार्यक्रम को लेकर एवम भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित जनकल्याकरी योजनाओं को आमजनता तक पहुंचाने एवम आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार सत्तासीन करने पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ को कमर कसने जैसे एजेंडे पर चर्चा हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग चौलेश्वर चंद्राकर समन्वयक दुर्ग संभाग चेतन आनंद एवम सतीश साहू सह समन्वयक रमा साहू प्रदेश सचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग सूरज यादव जिला अध्यक्ष रामखिलांन साहू के निर्देशअनुसार ब्लॉक अध्यक्ष शिवेंद्र चंद्राकर द्वारा ब्लॉक कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कवर्धा का मासिक बैठक ग्राम लिटीपुर में रखा गया था । बैठक की मुख्य एजेंडा आगामी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा कवर्धा एवम पंडरिया का दौरा कार्यक्रम एवम भूपेश सरकार के द्वारा राज्य में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को एवम क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री मो.अकबर एवम पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को जन जन तक एव दर दर तक पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के द्वारा पहुंचा जाए आगामी 2023 के विधानसभा में प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार लाने पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की कार्यकर्ता अभी से कमर कसना शुरू कर दे बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को प्रदेश सचिव छ.ग.कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादा किए थे उसमे से अधिकतर वादे पूर्ण कर चुकी है जिसमे किसानों की कर्जा माफ 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य में किसानों की धान खरीदी के बाद अब भूपेश सरकार उरीद मूंग राहर की खरीदी करेगी उरीद/मूंग 6600 रु किवंटल राहर ,7700 रु समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल में खरीदी करेगी स्व.सहायता समूहों की कर्ज माफ सहित अधिकतर महत्वपूर्ण वादे पूरे कर चुके छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी किसान पुत्र भूपेश की सरकार सभी वर्गो को ध्यान में रख योजनाएं संचालित कर रही है निशुल्क धनवंतरी दवा भूमिहीन मजदूर किसानों को सलाना 7 हजार रु की सहायता राशि हर गरीब परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध करा रही है सूरज यादव ने कहा भूपेश सरकार किसानों बिना व्याज के 3 लाख रु ऋण की सुविधा 2019, कोविड काल से अब तक गरीब परिवारों को निशुल्क चावल वितरण एवम बिजली हॉप की सुविधा देकर राज्य के हजारों गरीब परिवार को राहत दे रही श्री सूरज यादव ने कहा भूपेश सरकार की राज में राज्य में सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है श्री यादव ने आगे कहा भाजपा की पूर्वर्तीय सरकार के द्वारा जो कार्य 15 वर्षो में नही करा सकी वो भूपेश सरकार ने महज 4 वर्षो में करा कर देश में इतिहास रच दी श्री सूरज यादव ने कहा राज्य के किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में जनहित जनकल्यांकारी योजनाएं संचालित है उसे आम जन तक पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की करकर्ताओ द्वारा पहुंचाकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी अहम में अहम भूमिका निभाने निर्देशित किया श्री सूरज यादव ने कहा की प्रदेश की सत्ता की चाबी पिछड़ा वर्ग से गुजर की जाती है
जिला अध्यक्ष रामखिलान साहू ने कहा हमारा देश कृषि प्रधान है और उसमे हमर छत्तीसगढ धान का कटोरा है हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल किसान हित में अनेकों कार्य कर रही है प्रदेश के किसानों को हर संभव मदद कर सहायता कर रहे है वही ब्लॉक कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश सचिव कांग्रेस सूरज यादव रामखीलावन के करकमलों से नियुक्ति प्रदान की गई कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक शिवेंद्र चंद्राकर ने की बैठक में मुख्य रूप से लोमश चंद्राकर अजय चंद्रवंशी कपिल साहू हेमन साहू पुरुषोतम साहू पुरुषोत्तम यादव मनोज चंद्रवंशी प्रफुल्ल चंद्रवंशी सुरेश साहू कृष्णा चंद्राकर रवि चंद्रवंशी मुकुंद चंद्राकर रमन कौशिक प्रकाश चंद्रवंशी शत्रुहन चंद्राकर दिनेश चंद्राकर गिरधर चंद्राकार मुकेश चंद्रवंशी नंद कुमार रामकृष्ण देवागन जितेंद्र चंद्राकर बूथ प्रभारी लीटीपुर मन्नू चंद्राकर धनेश चंद्राकार गौकारण साहू कौशल साहू जवाहर साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page