पंडरिया : भाजपा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर रवीश सिंह ठाकुर को मोहम्मद सफरान और नितेश चंद्रवंशी ने मुलाक़ात करके बधाई दिया
AP न्यूज़ पंडरिया : भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम के मंडल अध्यक्ष की सूची जारी किया गया है.जिसमे पंडरिया मंडल से रवीश सिंह ठाकुर को नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. रवीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगा और जनसेवा के कार्यों को नई गति देगा. इस अवसर पर मोहम्मद सफरान और नितेश चंद्रवंशी ने मुलाकात करके बधाई एवं सुभकामनाये दिया.