वनांचल के संकुल पालक में आज से किया गया मोहल्ला कक्षा का संचालन
कवर्धा/बोड़ला : कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पालक संकुल के 12 शास.प्राथमिक शाला,04 माध्यमिक शाला एवं शास.हाई स्कूल बैरख के समस्त शिक्षकगणों एवं ग्रामीणों के द्वारा “पढई तुंहर दुआर” के अंतर्गत शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा मोहल्ला क्लास का संचालन कर पढ़ाई करवाई जा रही है।जो बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस विकासखंड में रहने वाले अधिकांश लोग आदिवासी हैं।वहीं, इस कार्य में संकुल केंद्र के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी अपनी बखूबी भूमिका निभा रही हैं।
संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम के निर्देशानुसार पालक संकुल के 12 शास.प्राथमिक शाला,04 माध्यमिक शाला एवं शास.हाई स्कूल बैरख के समस्त शिक्षकगणों एवं ग्रामीणों के द्वारा “पढई तुंहर दुआर” के अंतर्गत मोहल्ला क्लास का संचालन माॅ सरस्वती के पूजा अर्चना पश्चात् मोहल्ला क्लास का संचालन किया गया।इस दौरान कोरोना के संबंध में शासन के निर्देशों का पालन भी किया गया। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में बारिश के दिनों में आम लोगों का पहुंचना मुश्किल होता है, वहां हमारे शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास का संचालन कर रहे है, जो काबिले तारीफ है वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन निर्भय होकर पूरा कर रहे हैं। वहीं, बच्चे भी लगन के साथ पढ़ाई किए। शिक्षको द्वारा बच्चों को नई-नई गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है।जिसमें बच्चों को शिक्षकों एवम ग्रामीणों के सहयोग से अध्यापन करने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें नेवराटोला में विद्यार्थियों को पहाड़ा वितरण किया गया एवं बैरख, रानीदहरा, ढोलबज्जा, शक्तिपानी, आमानारा, पेन्ड्री, बावापथरा, मांदीभाटा,पालक थुहापानी चोरभटठी के सभी मजरा टोला, पारा के मंच में मोहल्ला कक्षा का संचालन जनप्रतिनिधियों के उपस्थित में मोहल्ला क्लास की शुरुआत किया गया । जिसमें सभी प्रधान पाठक एवं शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।