ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

मोदी सरकार छ:ग: के किसानों एवं जनता के साथ कर रहे सौतेला व्यवहार -नीलू चंद्रवंशी

पांचवा दिन किसान अधिकार पदयात्रा में उमड़ा विशाल जनसैलाब

पंडरिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में लगातार पांचवा दिन किसान अधिकार पदयात्रा 22 से 23 किलोमीटर पैदल चलकर रुसे से मोहंगाव,रैतापारा, संडी, डोंगरिया, पांडातराई, चारभाठा, परसवारा, रौहा होते हुए पंडरिया में सभा का समापन किया गया।जिसमें चौक चौराहों पर ग्रामीणों एवं किसानों ने किसान अधिकार पदयात्रा का भव्य स्वागत किया, लोगों ने किसान अधिकार पद यात्रा के नेतृत्वकर्ता जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी फूलमाला पहनाकर तिलक लगाकर एवं नारियल भेंट कर साथ ही कार्यकर्ताओं को पानी पिलाकर किसान अधिकार पदयात्रा एवं कांग्रेसियों को समर्थन दिया।नगरपंचायत पांडाताराई पंडरिया सहित अनेक ग्रामों में पटाखा फोड़कर खुशियाँ जाहिर की,कि कोई तो उनके अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। नीलू चंद्रवंशी ने छत्तीसगढ़ के चिन्हारी बैलगाड़ी में बैठकर खुमड़ी पहनकर और किसानों का गमछा गले में पहनकर मोदी सरकार को ललकारा।जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र की भाजपा वाली मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों एवं आमजनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।उन्होंने भाजपा से पूछा कि जब छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपने प्रदेश के किसानों को पच्चीस सौ रुपए समर्थन मूल्य देना चाहता है, तो केंद्र सरकार के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?उन्होंने आगे पूछा कि क्यों केंद्र सरकार ने किसानों का समर्थन ना होने पर भी कृषि कानून बिल लाया? क्यों उन्होंने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की बात नहीं सुनी और उनके साथ दुर्व्यवहार किया? इन सबसे यह सिद्ध होता है, कि वे अडानी अम्बानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को कांट्रैक फार्मिंग के माध्यम से लाभ पहुँचाने के लिए किसानों को इनके लालच के आग में झोंक देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, और पेट्रोल डीजल का मूल्य 55 से 60 रुपये के करीब होता था, और यदि उसमें 1 भी रुपये मूल्य बढ़ता था, तो यही भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रोड आ जाते थे और मनमोहन सिंह जी को चूड़ियाँ भेजते थे । परंतु आज जब पेट्रोल डीजल का दाम 100 के पार चले गया और रसोई गैस खाने के तेल का दाम बढ़ रहा है तो इनके कानों में जूँ तक नही रेंग रही है। और इसके ठीक विपरीत जो किसान आमजन सड़क पर उतर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तानी खलिस्तानी आंदोलनजीवी एवं देशद्रोही कहकर उनका मुँह बंद कर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। परंतु अब इनके चाल में कामयाब नहीं होने देंगे, जब तक वे दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में बैठे किसानों जो कि बीवी बच्चों और परिवार को छोड़कर दिनरात धूप बारिश में धरना दे रहे हैं, उनको संतुष्ट कर के उनके घर वापस नहीं भेज देते, जब तक वह पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाने के तेल के दामों को कम नहीं कर देते, तब तक ऐसे ही किसान अधिकार पदयात्रा के माध्यम से पैदल चलकर उनका विरोध करते रहेंगे। उन्होंने आगे लोगों को बताया कि जो केंद्र सरकार लगातार सरकारी संपतियों (एयरपोर्ट,पट्रोल पंप, सरकारी कंपनियां एवं एजेंसियों) को बेच रही है, वो मोदी के बाप दादाओं की बनायी जागीर नहीं है, जिन्हें निजी हाथों में सौंपे जा रहा है, वह काँग्रेस सरकार के कार्यकाल में लोगों के सुविधा के लिए बनाया गया था। उक्त किसान अधिकार पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव, लालजी चंद्रवंशी, राधेलाल भास्कर,ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर नवीन जयसवाल, पीतांबर वर्मा, घनश्याम साहू, पारस बंगानी, मनीष शर्मा, प्रशांत परिहार, गुरादत्त शर्मा, अतुल बरगाह, दिनेश कोसरिया, सुरेश दिवाकर, रवि मानिकपुरी, देवा शुक्ला, सोनू यादव, गिरीश चंद्रवंशी, गोपाल चंद्रवंशी, टीकम शर्मा, जलेश्वर राजपूत, लक्ष्मण चंद्रवंशी, जलेश्वर राजपूत, कृष्णा कुमार नामदेव, शिवा साहू, रामजस साहू, ईश्वर कुंभकार, राजेंद्र मारकंडे, रमाकांत शुक्ला, विमलेश निर्मलकर, महेश वैष्णव, मणिकांत त्रिपाठी, बलदाऊ साहू, सुखदेव चंद्रवंशी, बृजेश पाठक, जीतराम चंद्रवंशी, कालू सलूजा, शिव गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, ओमकार चंद्रवंशी, संतोष गेंद्रे, जीवन जयसवाल, गेंदलाल चंद्रवंशी, लोमश चंद्रवंशी, सतीश ठाकुर, अकबर खान, रघुनाथ चंद्रवंशी, सियाराम साहू, भागवत धुर्वे, ललित धुर्वे, कुलबुल सोनवानी, महबूब खान, गोकुल चंद्रवंशी, रामविलास चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, जीतराम चंद्रवंशी, रामेश्वर चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, रमेश मेरावी, सुखदेवराम खरे, प्रदीप सेन, हिमलेश निर्मलकर, दामा चंद्रवंशी, पुष्कर लहंगीर, बैजनाथ चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, गिलोचन सिंह सलूजा, संतोष गोयल, शिव गुप्ता, जसबीर सलूजा, जुगल पांडे, शौकत खान, अजय गुप्ता, अश्वनी तिवारी, आशीष गुप्ता, नीरज सलूजा, अमन पाटष्कर, नरोत्तम यादव, अनिमेश गुप्ता, अरमान ख़ान, सद्दाम खान, पुष्पेंद्र पटेल, झड़ीराम राजेश ठाकुर, देवव्रत चंद्रवंशी, चंद्रमनी चंद्रवंशी, खेमचंद् चंद्रवंशी, बलराम चंद्रवंशी, जितराम चंद्रवंशी, देवकुमार चेलक, सहित हजारों की संख्या में किसान आमजन एवं कांग्रेस कार्याकर्ता गण सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page