जनसंपर्क में जन-जन का मिल रहा है जन समर्थन 400 पर फिर से तीसरे बार मोदी सरकार

जनसंपर्क में जन-जन का मिल रहा है जन समर्थन 400 पर फिर से तीसरे बार मोदी सरकार

पंडरिया : भाजपा मंडल कुण्डा के शक्ति केन्द्र खम्हरिया मे लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में जन सम्पर्क कर ग्राम वासी के साथ बैठक किया बैंठक में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय यशस्वी सांसद भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय जी को भारी मतों से विजई बनाने तथा मोदी जी को तीसरे बार प्रधानमंत्री बनाने सभी से निवेदन किया। 26अप्रेल को कमल छाप के तीन नंबर में बटन दबाकर विजय बनाने अपिल किया।जन-जन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
अबकी बार 400 पार फिर से मोदी सरकार कि आवाज जन जन से आ रही है।जनमानस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। परषोत्तम निर्मलकर महामंत्री भाजयुमो मंडल कुण्डा ने कहा 5 वर्ष राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में माननीय सांसद जी का कार्यकाल जनता ने देखा है ।जनता के पीड़ा को लोकसभा में किस तरह से आवाज बुलंद करते थे।अनेक मुख्य मुद्दा था जिसको लोकसभा में बात रखकर सुकृति दिलाया है ।कटघोरा से डोंगरगढ़ तक रेलवे लाइन की स्वीकृति ,कवर्धा में मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय महाविद्यालय का भवन निर्माण, नेशनल हाईवे रोड निर्माण, अनेक उपलब्धि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र को मिला है इन 5 वर्षों में यही कारण है कि दोबारा संतोष पांडे जी को सांसद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। जनता में भी काफी उत्साह और उमंग है संतोष पांडे जी दोबारा सासंद के रुप में जनता देखना चाह रहा है।
और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक मतों से विजई होगा। मोदी जी ने जो कहा है वह किया है।हर वर्ग हर समुदाय अंतिम से अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार लाभान्वित है।मोदी जी ने 10 वर्ष में ऐतिहासिक काम किए हैं। राम मंदिर का निर्माण , धारा 370 का हटना ,3 तलाक ,हर घर में शौचालय ,प्रधानमंत्री आवास योजना नल जल योजना,किसान सम्मन निधि,गैस सिलेण्डर अनेक योजना है जिसका लाभ प्रत्येक परिवार को मिल रहा है।और यही कारण है कि आज जनमानस में काफी उत्साह है।मोदी जी को फिर से तीसरी बात प्रधानमंत्री बनने को मोदी के गारंटी पर विश्वास करके जनता ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है।जिस प्रकार से जनता ने 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को देखा है ।इसका मुंहतोड़ जवाब विधानसभा में जनता जनार्दन ने दिया है।और पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सरकार बना है। सरकार बनते ही मोदी की गारंटी में जो वादा किया था उस वादा को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक विवाहित महिलाओं को प्रति महीना के दर से ₹1000 मिलना शुरू हो चुका है 3100समर्थन मूल्य अंतर की राशि सभी किसानों के खाते में डाल चुका है।2 साल का बकाया बोनस भी डाल चुका है।और मोदी की गारंटी में जो वादा18 लाख आवास जो 5 वर्षों से कांग्रेस की सरकार में रुका था ।
उसकी सुकृति कर दी गई है। जन जन के मन से एक ही बात है मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर डबल इंजन के सरकार के साथ छत्तीसगढ़ के सुख समृद्धि और विकास के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ेगा ।यही कारण है कि आज जन-जन से एक ही आवाज आ रहा है अबकी बार 400 पर फिर से मोदी सरकार इस अवसर पर राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सासंद संतोष पाण्डेय जी के सुपुत्र अशुतोष पाण्डेय जी,मनहरण साहू जी मंडल अध्यक्ष भाजयुमो, परषोत्तम निर्मलकर जी महामंत्री भाजयुमो, कोमल साहू जी शक्ति केंद्र संयोजक, निलेश गुप्ता जी मंत्री, डा राधेलाल निर्मलकर जी इकाई अध्यक्ष, जितेन्द्र रजक जी, रामकुमार निर्मलकर,राजकुमार चंद्राकर,रामफल निर्मलकर,महेतरू निर्मलकर,भरतलाल निर्मलकर, कुजराम निर्मलकर,सुखचंद निर्मलकर,श्रवण चंद्राकर,दुखु निर्मलकर,रामाधार निषाद, बना निषाद, तिलकपुरी गोस्वामी , ओमप्रकाश निर्मलकर, बना निषाद, रामाधार निषाद,एवं सभी कार्य कर्ता ग्राम वासी अधिक संख्या में शामिल रहे.