ChhattisgarhKabirdham

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे डी.एल.एड. छात्राध्यापकों के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे डी.एल.एड. छात्राध्यापकों के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन

SCERT, छत्तीसगढ़ और STERLITE EDINIDA FOUNDATION के संयुक्त तत्वावधान में

कबीरधाम__डाइट में अध्यनरत डी.एल.एड. छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, शिक्षक पात्रता परीक्षा मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। यह मॉक टेस्ट उन सभी छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा जो आगामी CTET और CGTET परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।

यह मॉक टेस्ट जिला कबीरधाम__के शासकीय DIET संस्थान में 22 दिसंबर को आयोजित किया गया। मॉक टेस्ट ढाई घंटे का था जो प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1.30 के दौरान आयोजित किया गया, इसमें CTET और CGTET दोनों परीक्षाओं के पैटर्न के अनुरूप प्रश्न शामिल किये गए|

डाइट प्रिंसिपल श्री/श्रीमती टी एन मिश्रा_ ने बताया, “यह मॉक टेस्ट छात्रों को परीक्षा के वास्तविक स्वरूप से परिचित कराने और उनकी तैयारी का आकलन करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।” उन्होंने आगे कहा, ” स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के साथ सहयोग से हम भविष्य के शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।”

मॉक टेस्ट की अगली कड़ी में 16 जनवरी 2024 को पुनः इस तरह की परीक्षा आयोजित की जाएगी ताकि छात्राध्यापक अपनी तैयारियां और सुदृढ़ कर पाएं|

STERLITE EDINIDA FOUNDATION के प्रतिनिधि……………ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी डी.एल.एड. संस्थानों के छात्राध्यापक इस मॉक टेस्ट में निःशुल्क भाग ले सकते हैं। इच्छुक छात्र इस बारे में अपने संस्थान के PSTE इंचार्च से संपर्क कर सकते हैं|

CTET और CGTET परीक्षाओं में सफलता पाने के इच्छुक डी.एल.एड. छात्राध्यापकों के लिए यह मॉक टेस्ट एक सुनहरा अवसर है। इससे न केवल परीक्षा के पैटर्न को समझने में, बल्कि समय प्रबंधन और परीक्षा प्रबंधन कौशल को विकसित करने में भी सहायता मिलेगी।

पी एस टी ई प्रभारी श्री डी के चंद्रवंशी एवम कार्यक्रम के प्रभारी डाइट से श्री रामकुमार पाण्डेय व्याख्यता ने सफल संचालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page