साल्हेवारा: जनपद पंचायत छुईखदान के मनरेगा अधिकारी सरई पतेरा ठाड़ पानी वाटरफाल पहुँच मार्ग बनाने का आश्वासन देने पहुँचे ।

Ap न्यूज़ प्रतिनिधि छमित जंघेल
जनपद पंचायत छुईखदान के मनरेगा अधिकारी सरई पतेरा ठाड़ पानी वाटरफाल पहुँच मार्ग बनाने का आश्वासन देने पहुँचे ।
साल्हेवारा -आज 22 सिंतबर को जनपद पंचायत के छुईखदान के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी P• O सिद्धार्थ ने सड़क का निरीक्षण किये साथ में इंजीनियर मनोज साहु थे ।
सरई पतेरा के ग्रामीण ओमलाल साहू ,मनीराम पंच उपस्थित रहे पर्यटकों के लिये वाटरफाल ठाड़पानी आकर्षण का केंद्र है ।जहा पर प्रतिदिन पर्यटक आते जाते रहते है । जहां पर रोड नहीं होने से भारी मुश्कीलों का सामना करना पड़ता है ।
ठाड़पानी सरईपतेरा वाटर फाल झरने को सभी विभाग के प्राय: कर्मचारी अधिकारी देखने आते है मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाते हैं लेकिन जो विकास होना चाहिये आज तक नहीं हो पाया है ।
जिससे पर्यटकों की सुध लेने छुईखदान से मनरेगा के अधिकारी सिद्धार्थ साहब इंजीनियर मनोज साहु के आने से मिट्टी का रोड बनने की बात कही है ।कही मिट्टी मुरुम की रोड भी बन जाती है तो फोर विलर दुपहिया वाहन के लिये सरल और सुगम सड़क बन जायेगा ।जो ठाड़ पानी वाटर फाल के पर्यटकों के लिये चार चांद लग जायेगा ।वनाचंल साल्हेवारा क्षेत्र में पर्यटन को सरकार बढावा नही दे रही है जो इस वनांचव का धरोहर है जो हजारों लोंगो के लिये रोजगार दे सकती है ।
पलायन वाद काफी हल तक थम जायेगी बैतालरानी घाटी,कोपरो की कुंआ धास ,कंशेला पर्वत पर मां दुर्गा काली भोलेनाथ का मंदिर पर्यटकों को पूरा दिनभर के लिये आंनदित एवं अपने अपने खुब सुरत वादियों से मन मोह लेने में सक्षम है ।ये दोनों अधिकारियों के आने से विस्वास जगी है कि सरकार की ध्यान वनांचल की वाटरफाल झरने की ओर आकर्षित हो रही है जिस दिन वनांच क्षेत्र के इन सभी चारों स्थानों का पर्यटन स्थल बनने में तब्दील हो जायेगा वनाचंल का कायाकल्प हो जायेगा ।