

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
राजा फतेह सिंह खेल मैदान में गरिमामय एवं भव्य समारोह आयोजित
मीसाबंदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
स्कूली बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं आकर्षण का केंद्र
शासकीय योजनाओं पर आधारित जीवंत झांकियों का प्रदर्शन
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
खैरागढ़ : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय खैरागढ़ स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि रायपुर नगर पश्चिम विधायक राजेश मुणत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इसके पश्चात विधायक श्री मुणत, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया। सशस्त्र जवानों द्वारा हर्ष फायर कर राष्ट्रपति का जयघोष किया गया।
मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर शांति एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया। परेड विसर्जन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी टुकड़ियों के नेतृत्वकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर उनके साथ स्मृति चित्र भी खिंचवाया गया।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने मीसाबंदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न विभागों द्वारा शासन की फ्लैगशिप योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक एवं जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों एवं विभागीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह की अंतिम कड़ी में पुरस्कार वितरण किया गया। झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मार्च-पास्ट प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया।
झांकी प्रतियोगिता में नई शिक्षा नीति-2020 पर आधारित प्रस्तुति के साथ शिक्षा विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि यातायात पुलिस विभाग ने द्वितीय एवं स्वास्थ्य विभाग ने तृतीय स्थान हासिल किया। मार्च-पास्ट में सशस्त्र बल आईटीबीपी 40वीं वाहिनी प्रथम, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल द्वितीय तथा जिला पुलिस बल तृतीय स्थान पर रहा। नि:सशस्त्र वर्ग में स्काउट बालक पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेजेस-1 खैरागढ़ ने प्रथम, गाइड बालिका सरस्वती शिशु मंदिर ने द्वितीय एवं गाइड बालिका स्वामी आत्मानंद विद्यालय खैरागढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर आधारित प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदुराकोही ने बस्तरिहिया नृत्य की प्रस्तुति के साथ द्वितीय स्थान तथा विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति के लिए तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठजन, बड़ी संख्या में नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


