विधायक पंडरिया ममता चंद्राकर बजगुड़ा में भव्य होली मिलन समारोह में शामिल

विधायक पंडरिया ममता चंद्राकर बजगुड़ा में भव्य होली मिलन समारोह में शामिल

AP न्यूज़: पंडरिया के लोकप्रिय एवं प्रथम महिला विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमति ममता/मनोज चंद्राकर रविवार को विकासखण्ड स./लोहारा के ग्राम बाजगुड़ा में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम हुई सम्मिलित। विधानसभा पंडरिया के प्रथम एवं सक्रिय व लोकप्रिय एवं क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाली विधायक श्रीमति ममता/मनोज चंद्राकर विधानसभा पंडरिया अंतर्गत विकासखण्ड स./लोहारा के ग्राम बाजगुड़ा में आयोजित रंगों के महापर्व रंगोउत्सव कार्यक्रम में ग्रामवासियों के आग्रह पर सम्मिलित हुई। विधायक ममता/मनोज चंद्राकर के ग्राम पहुचने पर ग्रामवासियों के द्वारा ऎतिहासिक स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक ससम्मान ले जाएगा एवं नगाड़ा एवं फागगीत गाकर होली के रंग में रंगे।
वही विधायक ममता/मनोज चंद्राकर का महिलाओं सहित ग्रामवासियों ने छत्तीसगढ़ी परम्परागत रंग-गुलाल लगाकर होली मनाया एवं होली पर्व का बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ममता मनोज चन्द्राकर की गरिमामई उपस्थिति में एवं विधायक प्रतिनिधि स/लोहारा चेतन वर्मा, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम जलेश्वर राजपूत, जनपद अध्यक्ष स/लोहारा लीला धनुष वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष स/लोहारा रुपेण वर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बिरेंद्र नगर रामजस साहू, अध्यक्ष हाई स्कूल सिंघनगढ़ जावेद खान, उपाध्यक्ष सरपंच संघ से/लोहारा इदरिस खान, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग शिवेंद्र चन्द्राकर, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग लोमश चन्द्राकर, राजकुमार चन्द्राकर, एवं भारी संख्या में क्षेत्र वासी एवं कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
