ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया: दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ममता

पंडरिया: दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ममता

AP न्यूज़ : पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज ग्राम गौरकापा में तीरथ राम साकत के यहां दशगात्र कार्यक्रम शामिल हुई पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर जहां शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की एवं तुलसीराम साकत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी विधायक के साथ ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जयसवाल, जिला महासचिव मनीष शर्मा, एल्डरमेंन पुष्कर लहँगीर, लालजी चंद्रवंशी,सालिकराम जायसवाल, ईश्वर चंद्र सेन ,शिवकुमार सहित काफी संख्या में गांव वासियों उपस्थित थे।