ChhattisgarhKabirdham

विधायक ममता चन्द्राकर विभिन्न कार्यक्रमो में हुई सम्मिलित

विधायक ममता चन्द्राकर विभिन्न कार्यक्रमो में हुई सम्मिलित

पंडरिया विधायक गुरुवार को विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत विभिन्न ग्रामो में विभिन्न कार्यक्रमो में हुई सम्मिलित

AP न्यूज़ : 21 अप्रैल 2022 गुरुवार को पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर विधानसभा पंडरिया अंतर्गत विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत विभिन्न ग्रामो में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में अपना उपस्थिति दर्ज कराई।
ममता चन्द्राकर अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्राम – गुढ़ा में जुठेल सिन्हा के पुत्री, ग्राम – बानो में श्री सीताराम चन्द्राकर के पुत्री, ग्राम – सोनपुरी मे श्रीनारायण साहू के सुपुत्री एवं ग्राम- बिपतरा में गिरधर चन्द्राकर के पुत्री के विवाह कार्यक्रम में सम्मलित हुई। विधायक ममता चंद्राकर सभी से मुलाकात करते हुए उसे आशीर्वाद दिया। और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना की। विधायक ने कहा कि इस विवाह समारोह में शामिल होना, हमारे लिए गौरव की बात है जिसे हम तो हमेशा याद रखेंगे। साथ नवविवाहित जोड़ी को भी हमारा आशीर्वाद है कि वह हमेशा खुश रहे और उन पर भगवान की कृपा बनी रहे। कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आशीर्वाद एवं नए जीवन के प्रवेश पर नवदाम्पत्य को शुभकामनाएं दी वही ग्राम झलमला में शास.उच्च.माध्य.विद्यालय परिसर में सायकाल स्टैंड एवं सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकील वितरण किया, एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई।इस नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में 13 ग्राम पंचायतो के हितग्राहियो को 410 नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया।

जिसमे ग्राम पंचायत झलमला के-33, मरका-58, डेहरी-26, घिरघोसा-27, धौराबंध-19, कृतबांधा-03, धनौरा-40, कोयलारी-38, बिपतरा-57, गेगड़ा-37, मथानिकला-19, लोचन-29, लघान के 24 हितग्राहियो को नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया। विधायक महोदया ममता चंद्राकर ने नविन राशन कार्ड के सम्बन्ध में कहा कि हमने प्रदेश के सभी परिवारों के लिए चाहे वह गरीबी रेखा के नीचे हो या उसके ऊपर सभी के लिए राशन कार्ड बनाने का वायदा किया था। ग्राम के हितग्राहियो को नवीन राशन कार्ड से चेहरे खिल गए। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद भी अगर किसी का राशन कार्ड नहीं बन पाया है तो वह भी आवेदन कर सकता है। पात्रतानुसार उन्हें भी नया राशन कार्ड बना कर दिया जाएगा। शास.उच्च.माध्य.विद्यालय में सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गये। विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि सरकार के द्वारा छात्राओं को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में ऊँचे से ऊँचे मुकाम हासिल कर सके। सायकल मिलने के पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा और उनके अध्ययन की रफ्तार भी तेज हो सकेगी। इस कार्यक्रम में नरेश चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि, मनीराम नारंगे सरपंच झलमला, छोटेलाल चंद्रवंशी सरपंच डेहरी, गायत्री – देवशरण चंद्रवंशी सरपंच घिरघोसा, जानकी – रामलाल लहरे सरपंच लघान, रामकुमार गन्धर्व सरपंच कृतबंधा, हेमन – रमेश बैस सरपंच धौराबंध, गंगोत्री – शिवचरण धुर्वे सरपंच लोचन, मंगलू साहू सरपंच कोयलारी, निलु – रुद्रशरण सरपंच बिपतरा, साहेबलाल भास्कर सरपंच मथानिकला, धनौरा सरपंच बद्री चंद्रवंशी, रमेश सिंह ठाकुर सरपंच खपरी, गीता – संतोष गन्धर्व सरपंच बिटकुली खुर्द, प्रताप चंद्रवंशी, जितेंद्र, इंदिरा लाल, संतोष, अंजोरदास, संजू निर्मलकर, शिवकुमार, रज्जाक, श्रीमती रानी, श्रीमती अनिश्य, श्रीमती रागिनी, श्रीमती परागबाई, श्रीमती रुपकुंवर, श्रीमती पार्वती, श्रीमती अश्वनी, श्रीमती सुगंधी, श्रीमती सीमा, श्रीमती मधु, श्रीमती रेखा, श्रीमती प्रमिला, श्रीमती जानकी, श्रीमती रेखा, श्रीमती चंदा, श्रीमती दुर्गेश्वरी, श्रीमती रुखमणि, श्रीमती दिलेश्वरी एवं बड़ी संख्या में एवं भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता आसपास के ग्रामीण जन कार्यकर्ता, महिला समूह, स्कूल प्राचार्य व शिक्षक गण व छात्राएं उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page