ChhattisgarhKabirdham

विधायक ममता चंद्राकर मोहतरा खुर्द एवं कुण्डा में आयोजित होली मिलन समारोह में की शिरकत

विधायक ममता चंद्राकर मोहतरा खुर्द एवं कुण्डा में आयोजित होली मिलन समारोह में की शिरकत

AP न्यूज़: पंडरिया के लोकप्रिय एवं प्रथम महिला विधायक एवं सदस्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण ममता चंद्राकर रविवार को मोहतरा खुर्द एवं कुण्डा में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। 27 मार्च 2022 रविवार को पंडरिया के लोकप्रिय एवं प्रथम महिला विधायक एवं विधानसभा पंडरिया क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाले 3 माह के अंदर में कुण्डा क्षेत्र को नगर पंचायत एवं कुण्डा को पूर्ण तहसील की सौगात कुण्डा वासियों को देने वाले एवं कुण्डा में महाविद्यालय की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखने वाले ममता चंद्राकर आज ग्राम मोहतरा खुर्द में एवं ग्राम कुण्डा में चंदनिया कुर्मी समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

होली मिलन कार्यक्रम में रंग-गुलाल लगाकर रंगों के महापर्व रंगोउत्सव मनाया वही विधयाक ममता चंद्राकर फागगीत गाकर नागड़ा बजाया एवं सभी फागगीत पर थिरके होली मिलन कार्यक्रम में मुख्यरूप से अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पंडरिया नवीन जयसवाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रामपुर शेष नारायण बैस विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा मनीष शर्मा डोमन मरकाम ललित ध्रुवे सचिव जिला कांग्रेस जलेश राजपूत राजेन्द्र मार्खण्डेय दाऊ मनहरण चंद्राकर ( मन्नू ) मनोज चंद्राकर कुलेश्वर चंद्राकर सुकूतराम चंद्राकर पप्पू चंद्राकर अजय चंद्राकर जलेश चंद्राकर उमेश चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस कुण्डा मिथलेश चंद्राकर मनोहर चंद्राकर सतीश चंद्राकर दीपक चंद्राकर रामायण वैष्णव ओमकार साहू यशवंत चंद्राकर,हरेन्द्र चंद्राकर विज्जु चंद्राकर,डीसी चंद्राकर हेमंत सिंगरौल अनुज चंद्राकर अमरनाथ चंद्राकर वागीश चंद्राकर अशोक चंद्राकर रवि चंद्राकर जयराम चंद्राकर प्रभु सिंगरौल संतोष सिंगरौल चेतन चंद्राकर सूरज यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page