ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

डोंगरगढ़:-ग्राम खपरी में महिला समृद्धि मिनी मिल का विधायक भुनेश्वर बघेल ने किया शुभारंभ।

डोंगरगढ़:-ग्राम खपरी में महिला समृद्धि मिनी मिल का विधायक भुनेश्वर बघेल ने किया शुभारंभ।

कहा स्थानीय महिलाओं को रोजगार का अवसर,
डोंगरगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर शोभाराम बघेल के द्वारा आज ग्राम khpri मे महिलाओं को सशक्तिकरण करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए महिला समृद्धि मिनी मिल का शुभारंभ किया इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस मिल के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा मिल में,आटा,तेल पिराई, दाल, पानी पाउच, बनाने का कार्य होगा यह कार्य को क्षेत्रीय विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य के द्वारा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है जिससे लोगों को रोजगार का अवसर बढ़ेगा जिससे छेत्र का विकास होगा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में जिला पंचायत सदस्य pushpa गोकरन verma डोगरगढ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि मुरली वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री kamlesh verma चुम्मन साहू , विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश राजेकर जी जगदेव साहू, Raju verma, राजू राजपूत, बाबूलाल वर्मा उत्तम जैन, उमाशंकर वर्मा, गोकुल वर्मा, गोविंद वर्मा, सालिकराम टामेश कुमार एवं समृद्धि महिला समूह के अध्यक्ष पुष्पा वर्मा सचिव अनीता ठाकुर upadhyaksh बहुरा निषाद, सदस्य नयन कुवर यादव, सरस्वती वर्मा Lata verma संतोषी वर्मा,बुधनतीन वर्मा, गंगाबाई मेश्राम, ज्योति बाई सुरुचि वर्मा ashvni निर्मलकर सुनीता वर्मा पुष्पा यादव खेविश ,शशि कला शकुन मंडावी प्रतिमा बाई, नगीना यह सभी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page