ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
विधायक भावना बोहरा की एंबुलेंस ने फिर बचाई जान, सड़क हादसे में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

पंडरिया – मोहतरा: दुल्लापुर से पंडरिया आ रहे नरेश बंजारे पिता उत्तरा बंजारे बरेजहापारा और एक अन्य बाइक सवार की मोहतरा के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों सड़क के दोनों ओर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सहायता प्रदान की और विधायक भावना बोहरा द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई हैं, और समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच गई। विधायक भावना बोहरा की इस एंबुलेंस सेवा से पहले भी कई जरूरतमंदों को आपातकालीन सहायता मिल चुकी है। स्थानीय लोगों ने इस सेवा की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक बड़ी पहल बताया।

