कुई-कुकदुर – विधायक श्रीमती भावना बोहरा पंडरिया विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य एवं वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर में क्षेत्रवासियों से भेंट कर वहां होने वाले विकास कार्यों तथा सभी विभाग से जुड़े प्रमुख विषयों व मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान शासकीय विद्यालयों और विशेष पिछड़ी जनजाति बालिका छात्रावास भवन का भी निरिक्षण किया और वहां शिक्षा एवं छात्राओं हेतु सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी के नेतृत्व में डबल इंजन भाजपा सरकार में हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों को विकसित बनाने के लिए हम एक उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहें हैं। आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को समुचित शिक्षा, जनता को बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा तथा विकास कार्यों के माध्यम से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है।