पहाड़ी ग्राम आगरपानी में विधायक भावना बोहरा ने किया 26 करोड़ लागत के सड़क निर्माण का भूमिपूजन
कुई-कुकदूर – आज पंडरिया विधानसभा के वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम आगरपानी में 26 करोड़ 48 लाख 80 हजार की लागत से होने वाले कुल 11 सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर विधायक भावना बोहरा ने क्षेत्रवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि
इन सड़कों के निर्माण से हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र व हमारे आदिवासी भाई-बहन विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे, आर्थिक गतिविधयों को गति मिलेगी, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। अधोसंरचना विकास के साथ ही मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होने से हमारे जनजातीय समुदाय के लोगों को नए अवसर मिलेंगे, आने वाली पीढ़ियों को बेहतर शिक्षा, सुविधा, सड़क,बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे।डबल इंजन भाजपा सरकार में हमारे जनजातीय समूह के कल्याण और सुविधाओं के लिए अभूतपूर्व कार्य किये जा रहें हैं। जनजातीय बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए स्कूल और छात्रावास, जनजातीय महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, जनजातीय क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क परियोजनाएं, जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने के लिए जनजातीय संग्रहालय व शोध केंद्र और पीएम आवास योजना के तहत उन्हें पक्की छत देने के लिए अनुकरणीय कार्य किये जा रहें हैं। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
।