कुई-कुकदूर – क्षेत्र की प्रगति का आधार,सड़कों का विस्तार इस कथन को चरितार्ध करते हुएआज ग्राम भाकुर में क्षेत्रवासियों के साथ पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कुल 73 लाख 63 हजार रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस दौरान भाकुर में 10 लाख 39 हजार, मजगांव में 14 लाख 14 हजार, घोघरा खुर्द में 13 लाख 56 हजार, भेलकी में 14 लाख 98 हजार, देवसरा में 09 लाख 04 हजार एवं खाम्ही में 11 लाख 52 हजार रुपये के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। बैगा पारंपरिक नृत्य एवं पगड़ी पहनाकर विधायक का भव्य स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ही हमारे विकसित भारत का आधार है। सड़क,बिजली,पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए 1 वर्षों में डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है और आगे भी यह विकास यात्रा दोगुनी रफ्तार से जारी रहेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कुकदूर रतिराम भट्ट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रकुमार सोनी,कृष्णा कुंभकार वरिष्ठ कार्यकर्ता,संजय जैन वरिष्ठ कार्यकर्ता,श्रीमती सुमिर पुसाम जिला सदस्य, बसंत बाटिया महामंत्री,संतोष श्रीवास महामंत्री, दीपक सलुजा अध्यक्ष महाविद्यालय कुई-कुकदुर,दशरथ कुंभकार,यशवंत श्रीवास, संतोष शर्मा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आसपास के क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।