ChhattisgarhKabirdham

विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया में गुरुघासी जयंती समारोह में हुई शामिल

विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया में गुरुघासी जयंती समारोह में हुई शामिल


मन्दिर और जैतखाम की पूजा अर्चना कर विधानसभा की खुशहाली और समृद्ध की कामना की।

पंडरिया में आयोजित गुरु घासीदास जयंती मेला कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।उन्होंने यहां बाबा गुरुघासी दास मन्दिर एवम जैतखाम में पूजा अर्चना कर राज्य एवम विधानसभा की खुशहाली एवम समृद्धि के लिए बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।विधायक श्रीमति बोहरा का कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर पन्धी नृत्य के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मति बोहरा ने कहा कि बाबा के बताए सत्य के रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ सरकार हमारे पुरखो और महापुरषो के खुशहाल छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करेगी।उन्होंने गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवम शुभकामनाये देते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश आज के संदर्भ में और ज्यादा प्रसंगिक है।बाबा ने उस समय के समाज मे प्रचलित ऊँच नीच ,भेदभाव,छुवाछुत का प्रबल विरोध किया।मनखे मनखे एक समान का का अवदेश दिया।उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद से नही बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवम देश का विकास होता है।


विधायक भावना बोहरा ने कहा कि विधायक के रूप में पहली बार जयंती समारोह में शामिल होने का मौका मिला है।बाबा गुरुघासीदास का जन्म 18 वी सदी में छत्तीसगढ़ की धरती में हुआ था।बाबा ने पूरे विश्व को मनखे मनखे एक समान का नारा दिया।उन्होंने कहा कि हम हर साल 18 दिसंबर को बाबा गुरुघासीदास की जयंती मनाते है।बाबा गुरुघासीदास का ही आशीर्वाद है कि मुझ जैसे एक छोटे से आदमी को विधायक का दायित्व मिला है।हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए वादों के अनुरूप हमने शपथ के दूसरे दिन प्रदेश के 18 लाख लोगों को आवास देने का फैसला किया।किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।महिलाओ को 12 हजार सालाना एवम उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियो को गैस कनेक्सन उपलब्ध कराया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से राज्य में सुख ,समृद्धि और शांति बनी रहे ऐसी मैं कामना करता हूं।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पहली केबिनेट में 18 लाख गरीब परिवार लोगो का आवास स्वीकृत किया गया।उन्होंने बाबा गुरुघासीदास के उपदेशों के उपदेशों को आत्मसात करने ,नशे से दूर रहने तथा आपसी भाईचारा और सद्भाव से रहने की बात कही।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ठाकुर चंद्र कुमार सोनी कुलदीप सिंह महामंत्री रविश सिंह नवल किशोर पांडेय पवन तिवारी अनुराग ठाकुर पूरन राजपूत प्रियेश शुक्ला सुमित तिवारी अमन पाठक लालाराम यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page