पंडरिया:- कुकदुर हादसे पर विधायक भावना बोहरा ने किया दुःख व्यक्त, अपने झारखंड प्रवास कार्यक्रमों को तत्काल स्थगित कर पंडरिया के लिए हुईं रवाना, अंतिम संस्कार के लिए परिवारजनों को पहुंचाई आर्थिक सहायता
सोमवार को वनांचल क्षेत्र कुकदुर के ग्राम बाहपानी के समीप तेंदुपत्ता संग्रहण करके वापस लौट रही श्रमिकों से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुखद सड़क हादसे में अबतक लगभग 19 लोगों के निधन होने की पुष्टि की जा चुकी है वहीं लगभग 7 श्रमिकों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। वर्तमान में भावना बोहरा झारखण्ड के गोड्डा लोकसभा में पार्टी के निर्देश पर प्रवास पर हैं और उन्हें जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर मिली उन्होंने अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने तत्काल अपने प्रतिनिधियों के द्वारा हादसे में हताहत हुए परिवारजनों के घर जाकर उन्हें अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहयता राशि भी दी है एवं हर संभव मदद देने की बात भी कही है। भावना बोहरा मंगलवार को सुबह सबसे पहले हादसे में हताहत हुए परिवारजनों से भेंट करेंगी। हादसे की जानकारी मिलते ही भावना बोहरा ने तत्काल स्थानीय पुलिस स्टेशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों से बचाव व राहत कार्य हेतु चर्चा की वहीं घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं एम्बुलेंस सुविधा को घटना स्थल पर तत्काल पहुँचाने के लिए दूरभाष से संपर्क किया।
इस दौरान भावना बोहरा ने इस हादसे को लेकर गहरा दुःख व्यक्त कर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि “वनांचल क्षेत्र अंतर्गत कुकदुर के ग्राम बाहपानी के पास हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर मन व्यथित है। झारखण्ड प्रवास के दौरान घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस विभाग व अदिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूँ और वर्तमान स्थिति की जानकारी भी दूरभाष के माध्यम से प्राप्त कर रही हूँ। इस दौरान हादसे में वाहन में सवार लोगों के निधन होने की खबर सुनकर अत्यंत ही पीड़ा हुई।मैं ईश्वर से उन सभी की दिवंगत आत्मा की शांति व हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूँ। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ है।“