पंडरिया : ग्राम पंचायत बिनौरी में मितानिन दिवस मनाया गया.. जिसमे ग्राम पंचायत बिनौरी सरपंच के द्वारा साड़ी और श्रीफल देकर मितानिनो को किया गया सम्मानित किया

पंडरिया : ग्राम पंचायत बिनौरी में मितानिन दिवस मनाया गया.. जिसमे ग्राम पंचायत बिनौरी सरपंच के द्वारा साड़ी और श्रीफल देकर मितानिनो को किया गया सम्मानित किया

AP न्यूज़ कवर्धा/ पंडरिया : राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र छत्तीसगढ़ द्वारा 2011 से संचालित मितानिन कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें ग्राम की महिलाएं स्वास्थ्य वालिंटियर के रूप में निःस्वार्थ रुप से अपने गाँव-मोहल्ले के लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है और समय समय पर जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण और अन्य सामाजिक गतिविधियों में शामिल होती हैं, जिससे राज्य शासन को स्वास्थ्य गतिविधि में बहुत मदद मिलती है और बच्चों में कुपोषण गंभीर बीमारी से बचाव जननी सुरक्षा, मातृत्व सुरक्षा और सुरक्षित प्रसव आदि के लिए लगातार मदद मिलती है,जिस कारण से राज्य शासन सभी मितानिन बहनों के प्रोत्साहन और सम्मान के लिए प्रति वर्ष 23 नवम्बर को हर वर्ष मितानिन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया और पंचायत के माध्यम से हर वर्ष मनाया जाता है। ताकि सभी मितानिन बहनों का समुचित सम्मान समाज में मिले। इसी तारतम्य मे कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत बिनौरी के सभी आश्रित ग्राम के मितानिनो के साथ मिलकर ग्राम पंचायत बिनौरी के सरपंच सुनीता कंवर ने मितानिन दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिसमें मितानिन को पंचायत द्वारा साड़ी और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।जिसमें ग्राम पंचायत बिनौरी के सरपंच सुनीता कंवर ने मितानिन के काम की सराहना की और मितानिन कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मितानिन द्वारा हमारे गांव एवं पंचायत के लोगों को बहुत जानकारी मिलती हैं। और इस वर्ष के कोरोना काल में मितानिनो ने जान जोखिम में डालकर लोगों को हाथ धोने तथा मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। इस कार्य में मुख्य ग्राम पंचायत बिनौरी के सरपंच सुनीता रमेश कंवर, सचिव राजेश तिवारी, एवं मितानिन एमटी साधना यादव तथा मितानिन मुन्नी नवरंग , सुखमत बंजारे ,राजबाई पटेल ,कुंजकली खुटे, कुंती अंचल तथा समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे।