कवर्धा : पेट्रोल पंप में काम करते हुए झुलसा था मिस्त्री, संचालक ने नहीं कराया उचित इलाज

कवर्धा : पेट्रोल पंप में काम करते हुए झुलसा था मिस्त्री, संचालक ने नहीं कराया उचित इलाज
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पेट्रोल पंप में काम करते हुए ट्रांसफार्मर में बुरी तरह से झुलसे मिस्त्री की संचालक द्वारा कोई मदद नहीं की गई। मामले में एफआईआर कराया गया, लेकिन इस पर किसी तरह से आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है।
पन्नालाल घृतलहरे मिस्त्री 22 अक्टूबर 2024 को अपने अन्य ग्राम के लोगों के साथ गौतम जैन के लोहारा नाका स्थित पेट्रोल पम्प में दीवाल उठाने और जोड़ाई के लिए गया था। पेट्रोल पम्प के पास ट्रांसफर में दीवाल के साथ गेट लगाने के लिए बिना कोई सुरक्षा के गौतम जैन ने पन्नालाल को जबरदस्ती बॉइंड्रीवाल पर चढ़ा दिया। कुछ समय बाद ट्रांसफर के तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह बेहद गंभीर रुप से झुलस गया।



