नाबालिक बालिका ने किया भाई बहन की हत्या। चोट्टी(चोरनी ) बोलने से थी आहत।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान, जिला केसीजी दिनांक 10/11/2025
विधि से संघर्षरत बालिका को किया जाएगा माननीय किशोर न्यायालय में पेश।
मृतिका- राधिका उर्फ वैशाली वर्मा उम्र 02 साल एवं मृतक- करण वर्मा उम्र 04 साल के पिता प्रार्थी गजानंद वर्मा उम्र 30 साल साकिन झूरानदी थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ0ग0) ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके गांव की चंचल वर्मा खेत मे आकर बताई की तुम्हारे दोनो बच्चे नही मिल रहे है तब गजानंद वर्मा खबर सुनकर तुरंत अपनी पत्नी एवं खेत मे उपस्थित गांव के अन्य लोगो के साथ घर वापस आया और घर के आस पास अडोस पडोस के लोगो से बच्चो के बारे मे पुछताछ कर जानकारी लिया कोई पता नही चला फिर सभी मिलकर बच्चो का खोजबिन कर रहे थे तभी गांव के कमलेश्वर वर्मा और समलीया वर्मा बताये की गांव के ओमकार वर्मा के बाडी के कुआ के अंदर एक बच्चा दिखाई दे रहा है तब गजानंद वर्मा खबर पा कर गांव वालो के साथ जाकर देखा तो इसकी लडकी राधिका उर्फ वैषाली का शव कुए के अंदर पानी मे तैरता हुआ दिखाई दिया तब उपस्थित गांव वालो के सहयोग से इसकी लडकी राधिका के शव को बाहर निकाले तब देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी कुएं मे पानी ज्यादा होने एवं इसका लडका करण वर्मा का भी कुए मे होने की सम्भावना पर गांव से मोटर पम्प मंगा कर पानी बाहर निकाले तो इसका लडका करण वर्मा का भी मृत्यु हो चुका था किसी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा इसके दोनो बच्चे राधिका उर्फ वैषाली वर्मा एवं लडका करण वर्मा का हत्या किया गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 422/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया। तत्काल पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर कार्यवाही करते हुए गांव वालों से पूछताछ कर संदेही विधि से संघर्षरत बालिका को कब्जे में लिया गया जिसे पूछताछ करने पर बतायी कि मेरे रिश्ते का भाई चोर-चोर बोल रहा था जिससे मैं गुस्से में आकर के दो भाई बहन को बाड़ी के कुऐं में धकेलकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बालिका को रिमांड में भेजा जाता है। उपरोक्त कार्यवाही में केसीजी पुलिस टीम की तत्परता से संवेदनषील जघन्य हत्याकांड का 12 घंटे के अंदर खुलासा किया गया।



